लूट-खसोट की घटनाओं से चढ़ा कप्तान का पारा
0 बीती रात 2 मोबाइल फोन लूटे, चौराहा के पास स्कूटर की डिकी से निकाल लिये थे डेढ़ लाख रुपये झाँसी :
0 बीती रात 2 मोबाइल फोन लूटे, चौराहा के पास स्कूटर की डिकी से निकाल लिये थे डेढ़ लाख रुपये
झाँसी : महानगर में लूट की बढ़ती घटनाओं से नारा़ज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज उपनिरीक्षकों की लम्बी क्लास लगाई। चेतावनी दी कि क्राइम ग्राफ पर कण्ट्रोल नहीं हुआ तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। एसएसपी का यह पारा दो दिन में लूट की 3 घटनाओं पर चढ़ा है, जिनका जल्द खुलासा करने की हिदायत भी उन्होंने दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देश पर सुरक्षा को देखते हुए सभी चौराहों, मार्गो एवं प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वाहन के साथ ही सन्दिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। मोबाइल पुलिस टीम एवं थाना पुलिस राजमार्गो समेत गली-मोहल्लों में गश्त कर रही है। बावजूद इसके अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। ग्वालियर रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेण्टर के पास निवासी धीरेन्द्र बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे थे। कचहरी चौराहा के पास एक दुकान के सामने स्कूटर खड़ा कर सामान लेने चले गये। लौटकर देखा कि स्कूटर की डिकी से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये गये थे। रात लगभग 9.30 बजे ़िजला अस्पताल में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर बृजेन्द्र कुमार खरे इलाइट चौराहा के समीप स्थित होटल से खाना खाकर अस्पताल जा रहे थे। राजकीय संग्रहालय के पास मोटरसाइकिल से आये 2 युवक उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। इस घटना से कुछ देर पहले अशोक तिराहा से स्टेशन रोड पर बाइक से आये 2 युवक, युवती से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये थे। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र दे दिये हैं।
बाइक चोरी
झाँसी : प्रेमनगर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर चन्द्रप्रकाश वर्मा पुत्र नरेश कुमार वर्मा निवासी उनाव बालाजी दतिया (मप्र) ने बताया कि वह वैगन मरम्मत कारखाना में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत है। गुरुवार को उसकी मोटरसाइकिल (एमपी 32 एबी 6470) कारखाना स्थित ऑडिटोरियम के बाहर से चोरी हो गयी।
फोटो : 27 एसएचवाई 14
:::
कैप्शन
:::
झाँसी : पौधारोपण करते संस्था के पदाधिकारी। -जागरण
:::
देववृक्ष के पौधों का रोपण
झाँसी : प्रेमनगर स्थित कस्तूरबा कन्या इण्टर कॉलिज में वृक्ष पुरुष रामकुमार ज्ञानी के संयोजन में 1101 पौधे रोपित किये गये। आज देववृक्ष पीपल व बरगद का पौधा रोपा गया। अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, इनका रोपण करना और देखरेख करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव, प्रबन्धक शिव मंगल सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, सदस्य सियाराम शरण चतुर्वेदी, अमित पाण्डेय, मोहन सिंह परिहार उपस्थित रहे।
सरेण्डर ट्रक को धोखाधड़ी कर बेचा
झाँसी : शिवाजी नगर निवासी आकाश कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक फाइनेंस कम्पनि के प्रभारी मैनेजर व 1 कर्मचारी ने उसके सरेण्डर ट्रक (यूपी 93 एटी 8324) को नीलाम कर धोखाधड़ी करके बेच दिया। अब ट्रक की वसूली के लिए अवैध रूप से दवाब बना रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।
धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पे
झाँसी : कोछाभाँवर निवासी जय गोविन्द गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्नाव के शुक्लागंज निवासी वृजेश यादव व 1 अन्य व्यक्ति ने खुद को कृषि फर्टिलाइ़जर कम्पनि का एरिया सेल्स मैनेजर बताकर चेक के माध्यम से 1.67 लाख रुपये ले लिये। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फाइल : दिनेश परिहार
समय : 8:15
27 अगस्त 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।