घर बैठे कराएँ हर समस्या का समाधान
लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए ::: - हर मर्ज की एक दवा, नगर निगम का कण्ट्रोल रूम नम्बर 0510-2445140 ...और पढ़ें

लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए
:::
- हर मर्ज की एक दवा, नगर निगम का कण्ट्रोल रूम नम्बर 0510-2445140
- स़फाई, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि की घर बैठे करें शिकायत
झाँसी : स़फाई व्यवस्था हो, निर्माण कार्य या फिर स्ट्रीट लाइट - ये ऐसे काम हैं जो सीधे जनता से जुड़े हैं। इनकी जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों को अलग-अलग सौंपी गयी हैं। यदि इन कामों में कोई समस्या है, तो इसके लिए नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए घर बैठे नगर निगम के कण्ट्रोल रूम के फोन (0510-2445140) के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी के मोबाइल फोन पर शिकायत करें। तय समय सीमा में काम न हो, तो फिर उच्चाधिकारियों से सम्पर्क साधें। महापौर रामतीर्थ सिंघल व नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने जनता को सुविधा मुहैया कराने के लिए एक योजना तैयार की है। इसके लिए नागरिक चार्टर बनाया गया है, जिसमें हर अधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है। खास बात यह कि समस्या के निस्तारण की समय अवधि भी तय कर दी है।
बॉक्स में
:::
कार्य - मोबाइल फोन नम्बर - अवधि
0 सड़कों, नालियों की सफाई व शौचालयों, पेशाबघरों की स़फाई - 8303710718 - 24 घण्टे के अन्दर
0 मृत जानवर का निस्तारण व आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए - 9651110789 - उसी दिन
0 जन्म, मृत्यु पंजीयन तथा प्रमाण-पत्र - 8303710718 - 24 घण्टे के भीतर।
0 कूड़ा घर, कूड़ा व मलबे का ढेर हटाने के लिए - 8303710718 - उसी दिन ।
0 गड्ढे, पेंच वर्क, मलबा उठाने को - 8303710719 - दो सप्ताह
0 स्ट्रीट लाइट सुधरवाने, नई लगवाने को - 8303710757 - रोस्टर के अनुसार ठीक करायी जाएगी।
0 गृहकर आरोपित, नाम परिवर्तन - 8303710716 - स्वत: कर निर्धारण प्राप्त होने व नाम परिवर्तन का आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 45 दिन में।
0 सम्पत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत के निस्तारण - 8303710728 - तत्काल कार्यवाही।
0 भवन मानचित्र के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र - 8303710728 - एक सप्ताह।
0 सड़क फुटपाथ के अवैध ़कब़्जे हटाना - 8303710719 - तत्काल रोस्टर के अनुसार।
12 इरशाद-1
समय : 5.15 बजे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।