Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादी की हत्यारोपी नातिन व प्रेमी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2020 07:26 PM (IST)

    0 प्रेमनगर पुलिस ने साक्ष्यों को किया एकत्र झाँसी : पुलिया नम्बर नौ में वृद्धा की हत्या के मामले म

    दादी की हत्यारोपी नातिन व प्रेमी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

    0 प्रेमनगर पुलिस ने साक्ष्यों को किया एकत्र

    झाँसी : पुलिया नम्बर नौ में वृद्धा की हत्या के मामले में नातिन और उसके प्रेमी के ख़्िाला़फ साक्ष्य जुटाकर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी।

    पुलिया नम्बर नौ के नयापुरा, कब्रिस्तान के पास रहने वाले सेवानिवृत्त रेलकर्मी फैयाज खान की पत्नी मुमताज बेगम (65) की 11 जून को गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। यह बात तब पता चली थी जब मकान के ऊपर रहने वाले मृतका के पुत्र आसिफ की पत्नी शबाना नीचे आयी और देखा कि आँगन का चैनल खुला हुआ था। बरामदे में ससुर सो रहे थे और अन्दर वाले कमरे में सास मुमताज उल्टी पड़ी थी। गले में चोट के निशान थे। मृतका के गले से सोने की जंजीर और कानों से झुमके गायब थे, जबकि पैर की पायल वहीं पास में पड़ी थी। बरामदे के बगल वाले कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और उसके अन्दर रखे रुपए भी गायब बताए गए थे। पुलिस ने मामले की जाँच में घर के अन्दर एक गमछा मिला था, जो उनके घर का नहीं था। बरामदे के चैनल में लगा ताला खुला था और उसकी चाबी मृतका के तकिये के नीचे मिली थी। पुलिस ने मृतका के बगल वाले पलंग पर सो रही लगभग 17 वर्षीय नातिन तथा बरामदे में सो रहे मृतका के पति से पूछताछ की थी। बाद में पता चला था कि नातिन ने मकान के अन्दर अपने प्रेमी तरुण यादव को बुला लिया था। दादी के जागने पर तरुण और नातिन ने उसका गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। दोनों आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल लेने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक निगवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जाँच कर घटना के साक्ष्यों कर चार्जशीट पुलिस क्षेत्राधिकारी को पास भेज दी है। यहाँ से चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलात्कार के आरोपी को भेजा जेल

    झाँसी : थाना सीपरी बा़जार में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका पति गाड़ी पर गया था। वह घर पर थी, तभी करारी गौशाला के पास रहने वाले विकास उसके घर में आया और कुण्डी बन्द कर दी। इसके बाद बच्चे के गले पर चाकू लगाकर उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए। इसके बाद आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको वायरल का बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक उत्पीड़न करता रहा। थाना सीपरी बा़जार प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसको जेल भेज दिया गया।

    घर में घुसकर मारपीट करने वाले गिरफ्तार

    झाँसी : थाना सीपरी बा़जार क्षेत्र के बौद्ध नगर, मसीहागंज में कुछ युवकों ने पास में रहने वालों पर पुराने विवाद को लेकर हमला बोल दिया था। घर में घुसकर मारपीट कर दी थी और सामान तोड़ दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    थाना सीपरी बा़जार में जब्बार खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके घर के पास रहने वाले बॉबी, सिद्दीकी व अन्य ने उनके परिवार पर हमला बोलकर घायल कर दिया और घर के अन्दर रखे टीवी आदि सामान को तोड़ दिया। मसीहागंज चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आरोप-पत्र तैयार कर आज दो आरोपी बॉबी व उसके पिता सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया।

    31 इरशाद-1

    समय : 6.05 बजे