झाँसी :
फोटो : 3 एसएचवाइ 16 (जनवरी) ::: खुले आसमान के नीचे भीषण सर्दी का सितम सहने वाले ़गरीब व असहायों
फोटो : 3 एसएचवाइ 16 (जनवरी)
:::
खुले आसमान के नीचे भीषण सर्दी का सितम सहने वाले ़गरीब व असहायों को राहत पहुँचाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा 'जागरण वस्त्र बैंक' का संचालन किया जाता है। कई साल से इस बैंक के माध्यम से ़गरीबों को गर्म वस्त्र व कम्बल दिए जाते हैं। जनवरी 2019 की ऐसी ही सर्द रात में दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, बैंक के संयोजक व्यापारी नेता संजय पटवारी अन्य सहयोगियों के साथ सड़क पर आए और सर्दी से काँप रहे लोगों को कम्बल ओढ़ाए।
फोटो : 23 एसएचवाइ 18
:::
23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के परिणाम आए, तो भाजपा ने इतिहास रच दिया। भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने 8 लाख से अधिक मत प्राप्त हुए, जो अब तक किसी प्रत्याशी को नहीं मिले। जीत की इसी खुशी को समर्थकों के साथ साझा करते सांसद अनुराग शर्मा।
फोटो : 24 बीकेएस 5
:::
दैनिक जागरण के आह्वान पर सितम्बर माह में चाइनी़ज उत्पाद के विरोध में जन जागरुकता अभियान चलाया गया। सहयोगी संगठनों के साथ बा़जारों व स्कूलों में गोष्ठी व प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। ऐसे ही एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देते दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व कार्यक्रम संयोजक मनमोहन गेड़ा साथ में अन्य सहयोगी।
फोटो : 9 एसएचवाइ 7
:::
15 फरवरी 2019 को झाँसी में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा आयोजित की जानी थी। इसकी तैयारियों को परखने और दिशा-निर्देश देने के लिए 9 फरवरी को मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ झाँसी आए। उनका यह दौरा सिर्फ भोजला मण्डी के अन्दर ही सिमटा रहा। मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की, सुरक्षा व्यवस्था का रोडमैप बनवाया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
फोटो : 15 बीकेएस 13
:::
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने से पहले 15 फरवरी को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा भोजला मण्डी में आयोजित की गई थी। इस सभा में भीड़ जुटाकर भाजपा विपक्षी खेमे में खलबली पैदा करने की तैयारी में थी। कार्यक्रम को 'सीधा सम्वाद' नाम दिया गया, लेकिन 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला होने के बाद पूरा देश गम में डूब गया। प्रधानमन्त्री के आगमन पर संशय के बादल भी मँडराए। आशंकाओं को दरकिनार करते हुए प्रधानमन्त्री झाँसी आए, लेकिन राजनैतिक हमले से दूरी बनाए रहे। उन्होंने बुन्देलखण्ड को पाइप पेयजल योजना समेत 20 ह़जार करोड़ की सौगातों की घोषणा की। प्रधानमन्त्री ने यहीं से पाकिस्तान को चुनौती भी दी थी, जिसके बाद एयर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।
फोटो : 3 एसएचवाइ 5
:::
झाँसी : मोदी सरकार ने झाँसी को नई कोच फैक्ट्रि की सौगात देने की घोषणा की। इससे खुशी की लहर दौड़ी, लेकिन नगरा हाट के अस्तित्व पर ख़्ातरा मँडराने लगा। यहाँ सैकड़ों छोटे-बड़े व्यापारी कारोबार करते हैं, जिनकी रोजी-रोटी इसी हाट पर निर्भर है। व्यापारियों ने न हटाने की माँग की, तो सांसद अनुराग शर्मा ने भी प्रयास किए। रेलवे द्वारा इस पर ध्यान दिया और नए मानचित्र में नगरा हाट को यथावत रखने का निर्णय लिया। इससे साल के आखिर में व्यापारियों व नगरावासियों को खुशी मिल गई।
फोटो : 1 एसएचवाइ 22
फोटो : 7
:::
दैनिक जागरण द्वारा व्यापार व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले अतिविशिष्टजनों को सम्मानित किया जाता है। इस बार 1 सितम्बर को जागरण एक्सिलेन्स अवॉर्ड-2019 का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र सरकार के राज्यमन्त्री पूर्व जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व अपूर्व गुप्त ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
फोटो : 30 एसएचवाइ 4
फोटो : 8
:::
झाँसी : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले घोषणाओं का पिटारा लेकर केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी 3 मार्च 2019 को झाँसी आए। क्राफ्ट मेला मैदान पर जनसभा में उन्होंने बुन्देलखण्ड की जीवनदायिनी बेतवा में पानी का जहाज दौड़ाने, हवा में बस चलाने जैसे तमाम वादे किए। केन्द्रीय मन्त्री के साथ उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य, तत्कालीन केन्द्रीय मन्त्री व स्थानीय सांसद उमा भारती भी मंच पर रहीं।
फोटो : 30 एसएचवाइ 10
फोटो : 9
:::
लोकसभा चुनाव में इस बार कौंग्रेस ने जन अधिकार पार्टी के शिवशरण कुशवाहा को पार्टी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतारा था। प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने प्रियंका गाँधी 25 अप्रैल को झाँसी आई। उन्होंने शहर के बीचों-बीच रोड शो किया। इस दौरान जनता का अभिवादन स्वीकार करतीं प्रियंका गाँधी व साथ में प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा।
फोटो : 30 एसएचवाइ 1
फोटो : 10
:::
लोकसभा चुनाव में सपा व बसपा गठबन्धन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह के समर्थन में 26 अप्रैल को जनसभा को सम्बोधित करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव झाँसी आए। जीआइसी ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में जनता का अभिवादन स्वीकार करते अखिलेश यादव साथ में प्रत्याशी श्याम सुन्दर व सपा नेता गुड्डू राजा।
फोटो : 30 एसएचवाइ 11
फोटो : 11
:::
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में केन्द्रीय मन्त्री राजनाथ सिंह ने मऊरानीपुर में जनसभा को सम्बोधित किया।
फोटो : 30 एसएचवाइ 33 व 34
फोटो : 11
:::
दिसम्बर माह में भारत व रूस की सेना ने झाँसी में सैन्य अभ्यास किया। सेना की फायरिंग रेंज में 10 दिन यह अभ्यास चला। इस दौरान आतंकियों के सफाए की रणनीति बनाई गई। टैंक से गोले बरसाए गए तो सैनिकों ने हवाई करतब दिखाकर पराक्रम का प्रदर्शन किया।
फोटो : 30 एसएचवाइ 39
फोटो : 13
:::
झाँसी : मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ साल के आखिरी माह में 7 व 8 दिसम्बर को झाँसी में रहे। उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज परिसर में सुपर स्पेशिएलिटि ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलिज सभागार में सभा को सम्बोधित भी किया।
फोटो : 30 एसएचवाइ 21
फोटो : 14
:::
झाँसी : वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती पर 19 नवम्बर को हर वर्ष दैनिक जागरण द्वारा 2 दिवसीय दीपांजलि महोत्सव मनाया जाता है। 125 से अधिक व्यापारी व सामाजिक संगठन इस आयोजन को भव्यता प्रदान करते हैं। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रमुख उत्सव 19 नवम्बर को शाम 6 बजे रानी लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित किया जाता है। यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीपांजलि अर्पित की जाती है, जिसमें ह़जारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसके साथ ही घर-घर दीप भी जलाए जाते हैं। इस बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह भी दीपांजलि देने आए।
फोटो : 30 एसएचवाइ 2
फोटो : 15
:::
14 अक्टूबर से जागरण प्रीमियर लीग सी़जन-3 की शुरूआत हुई। टी-20 प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 22 अक्टूबर को टूर्नामेण्ट का समापन हुआ। विजयी टीम फरीदाबाद रही, जिसे 1 लाख रुपए का ऩकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता मेरठ की टीम को 50 ह़जार का पुरस्कार किया गया। मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश करता विकेटकीपर।
फाइल : राजेश शर्मा
30 दिसम्बर 2019
समय : 6.20 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।