़जमीन पर गिरने से दर्जी की मौत
झाँसी : सीपरी बा़जार के नन्दनपुरा निवासी रामबाबू (50) पुत्र दुर्गाप्रसाद दर्जी थे। बीते दिवस वह पत्
झाँसी : सीपरी बा़जार के नन्दनपुरा निवासी रामबाबू (50) पुत्र दुर्गाप्रसाद दर्जी थे। बीते दिवस वह पत्नी की अस्पताल से छुट्टी कराकर घर लौटे। घर का दरवाजा खोलते ही पैर फिसलने से वह नीचे गिर गये, इससे उनके सिर में चोट लग गयी। उन्हें मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में घुसकर लाखों की रंगदारी माँगी
झाँसी : प्रेमनगर में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर तमंचा दिखाकर लाखों रुपये की रंगदारी माँगने का आरोप लगाया है।
प्रेमनगर के गुदरीपुरा निवासी अरविन्द कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 अगस्त की शाम 3.30 बजे राजेन्द्र सिंह यादव, उनका पुत्र भारत सिंह, शिवमंगल व 4 अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस आये। उन्होंने तमंचा दिखाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी माँगी। माँग पूरी न होने पर धमकी देते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 452, 506, 386, 3 (1) द/ध एससी/एसटी ऐक्ट के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया।
महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म
0 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक ने शादी का झाँसा देकर अस्मत लूटी
झाँसी : ड्यूटि के दौरान एक प्रशिक्षु उपनिरीक्षक ने महिला दारोगा से दोस्ती कर ली। शादी का झाँसा उसकी अस्मत लूट ली। दहेज में बड़ी रकम की माँग की, माँग पूरी होते न देख उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
सदर सर्किल के एक थाना में तैनात महिला उपनिरीक्षक ने तहरीर देते हुये बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। प्रशिक्षु उपनिरीक्षक ने शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। शादी की बात कहने पर फोन पर अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। दहेज में लग़्जरी कार व 10 लाख रुपयों की माँग की। माँग की बात पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी उपनिरीक्षक अनुराग, उनकी माँ, बहन, मौसी-मौसा के विरुद्ध धारा 376, 504, 506, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया है।
सड़क दुर्घटनाओं में 3 घायल
झाँसी : अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।
महोबा के महोबकण्ड, खलौरा निवासी वीरेन्द्र पुत्र दशरथ बुधवार की सुबह पैदल पनवाड़ी जा रहा था, तभी पिक-अप ने टक्कर मार दी, इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
- मोंठ के मोहल्ला कटरा निवासी गौरीशंकर पुत्र कृष्णा गिरी बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल से भाण्डेर जा रहे थे। कुत्ते को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गये।
- पृथ्वीपुर (मप्र) निवासी सन्दीप पुत्र किशोरी लाल मोटरसाइकिल से चिरगाँव जा रहे थे। अनियन्त्रित होकर मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी, इससे वह घायल हो गये।
युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया
झाँसी : उल्दन के ग्राम बंगरा निवासी बृजेश कुमार पुत्र सोनी लाल ने बीती शाम मानसिक तनाव में फाँसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अचानक परिजनों की उस पर निगाह पड़ गयी। उन्होंने उसे नीचे उतार लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।
फाइल : दिनेश परिहार
समय : 7:40
7 अगस्त 2019
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।