Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर में 120 लोगों की जाँच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 06:27 AM (IST)

    झाँसी : जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार (अध्यक्ष, ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण) के निर्देश पर आज न्यायालय

    न्यायालय परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर में 120 लोगों की जाँच

    झाँसी : जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार (अध्यक्ष, ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण) के निर्देश पर आज न्यायालय परिसर में चिकित्सीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के रोग, नेत्र रोग से सम्बन्धित बीमारियों का चिकित्सकों ने नि:शुल्क जाँच कर परामर्श दिया। तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इण्डियन मेडिकल असोसिएशन तथा इण्डियन डेण्टल असोसिएशन के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. अनु निगम, डॉ. एसआर सोनी, डॉ. अशोक आर्य, डॉ. प्रतीक गुबरेले, डॉ. राजकमल श्रीवास्तव, डॉ. एसपी राजपूत, डॉ. अंकुर, डॉ. विवेक, डॉ. प्रशान्त दुबे, डॉ. दिलीप मासौन आदि ने 120 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया और परामर्श के साथ ही नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। परीक्षण कराने वालों में न्यायाधीश, अधिवक्तागण, आम वादकारी शामिल रहे। जनपद न्यायाधीश ने शिविर में शारीरिक रूप से अशक्त एवं दिव्यांग व्यक्तियों को वॉकिंग स्टिक भी वितरित की। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी अश्विनी कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार मलिक, पारसनाथ राय, संजय कुमार सहित ़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय नारायण राजपूत, महासचिव केपी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भगवत नारायाण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

    विद्युत चोरी में अर्थदण्ड

    झाँसी : विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम)/अपर सत्र न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) संजय कुमार के न्यायालय ने विद्युत चोरी के 3 मामलों में चोरी का आरोप सिद्ध होने पर अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड अदा न करने पर अलग-अलग कारावास की स़जा सुनाई।

    विद्युत विभाग के अधिवक्ता इन्द्रसिंह राजौरिया ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने थाना बड़ागाँव के ग्राम बिरगुवाँ में एलटी लाइन से कटिया डालकर आटा चक्की चलाने वाले मोहन सिंह के पकड़ा था। थाना बड़ागाँव में इसका मु़कदमा दर्ज कराया था। दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायालय उठने तक की स़जा व 10 ह़जार रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह की स़जा सुनाई। इसी क्रम में न्यायालय ने विद्युत चोरी के थाना बबीना में दर्ज कराए गए मु़कदमे में दोष सिद्ध होने पर दशरथ तथा थाना गुरसराँय के सुखवेन्द्र को विद्युत चोरी का दोषी पाए जाने पर दोनों पर 5-5 ह़जार रुपए का अर्थदण्ड व अर्थदण्ड अदा न करने पर 15-15 दिन के कारावास की स़जा सुनायी।

    लोगो : धर्म क्षेत्र

    :::

    पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया

    झाँसी : खाटू श्याम मन्दिर सदर बा़जार प्रांगण में असंख्यात्मक पार्थिव शिवलिंग निर्माण के अन्तिम दिन प्रकाश नारायण शास्त्री, विष्णु शंकर शास्त्री, अन्वेश तिवारी व राजकुमार द्वारा देवताओं के पूजन के बाद भक्तों ने शिवलिंग निर्माण व भजन-कीर्तन किया। इसके बाद भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस मौके पर रेनू अग्रवाल, सविता कानोडिया, माला, शुभम साहू, आरती, शिवानी, ऋचा, मंजू, साधना आदि उपस्थित रहे।

    - श्री ढिलवारी हनुमान मन्दिर में मनाये जा रहे श्रावण मास महोत्सव के अन्तर्गत कलाकारों ने भक्ति गीतों से समाँ बाँधा। सुबह बजरंग बली व शाम को ह़जारिया शिव का अभिषेक किया गया। इस मौके पर रवि माथुर, अनुपम माथुर, शम्भू सेन, मुन्ना अग्रवाल, मनीष श्रृंगीऋषि, गगन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

    फोटो : 30 बीकेएस 1

    :::

    मूलचन्द्र यादव की पुण्यतिथि पर पत्रकार सम्मानित

    झाँसी : पत्रकार मूलचन्द्र यादव खोजी फाउण्डेशन द्वारा राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य, पत्रकार चन्द्रकान्त यादव के विशिष्ट आतिथ्य व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण जैन की अध्यक्षता में पत्रकार मूलचन्द्र यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पत्रकारों को उनके कार्यो के अनुसार अधिकार मिलने चाहिए। कार्यक्रम में पत्रकार सामजय नायक, राजेश चौरसिया, छायाकार प्रदीप व दुर्गाशंकर दीक्षित को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिपिन साहू, रानू साहू, रवीश त्रिपाठी, पंकज सक्सेना, लाखन सिंह, विनोद गौतम, सा़िजया खान आदि उपस्थित रहे। शशांक त्रिपाठी ने संचालन व फाउण्डेशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने आभार व्यक्त किया।

    छात्र एवं कन्या भारती संसद का शपथ ग्रहण समारोह

    झाँसी : अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर संघ चालक सुरेन्द्र खण्डेलवाल, मुन्नालाल साहू, पार्षद विद्याप्रकाश दुबे, विद्यालय के सह प्रबन्धक सन्तोष गुप्ता व प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। श्रीकान्त त्रिपाठी ने संचालन किया।

    राहगीरों के लिए मुसीबत बने साँड़

    झाँसी : अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के महामन्त्री मुकेश जैन ने बताया कि पाश्‌र्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कटरा रोड तिलयानी बजरिया के पास आवारा पशुओं का आतंक है। आपस में लड़ते साँड़ राहगीरों को घायल कर रहे हैं। इससे मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। समस्या से मुक्ति दिलाने की माँग प्रशासन से की गई है।

    रेलवे अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं

    झाँसी : रेलवे पेंशनर्स असोसिएशन द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक को ज्ञापन देकर बताया गया कि रेलवे चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ न होने से मरी़जों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सक के स्थानान्तरण के बाद जिन्हें तैनाती दी गयी है, वह टीबी व छाती रोग विशेषज्ञ हैं। इसलिए मजबूरी में मरी़जों को निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है। समस्या के समाधान की माँग की गयी है।

    रो़जगार मेले से 120 अभ्यर्थी जॉब लेकर गए

    झाँसी : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रो़जगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कम्पनि द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर 120 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गयी। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन देवेश त्रिपाठी ने दी।

    फोटो : स्कैन

    :::

    ़गरीबों को खाना परोसा

    झाँसी : सामाजिक संस्था 'अग्रसर होते ़कदम' के तत्वावधान में सखी के हनुमान मन्दिर प्रांगण में ़गरीबों को भोजन कराया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राम नरवरिया, कोषाध्यक्ष सरदार वीर सिंह, प्रबन्धक प्रियांशी रावत, सरिता सिंह, शुभम बुधौलिया आदि उपस्थित रहे।

    महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया

    झाँसी : उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सुरेश कुमार मानकानी का सिन्धी समाज के लोगों ने इलाइट चौराहा पर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, मोहन सिंह यादव, संजय साँवला, महेश सिन्धी, जीत मिश्रा, कमल हीरवानी, मनमोहन गेड़ा, दीपक साहू आदि उपस्थित रहे।

    फाइल : इरशाद, हिमांशु

    समय : 9.30

    30 जुलाई 2019