मुस्लिम समाज के उत्साह ने बढ़ाया असमंजस
फोटो : 25 एसएचवाई 26 ::: 0 प्रियंका गाँधी के रोड-शो में मुस्लिमों ने खूब बरसाए फूल 0 सियासी गल
फोटो : 25 एसएचवाई 26
:::
0 प्रियंका गाँधी के रोड-शो में मुस्लिमों ने खूब बरसाए फूल
0 सियासी गलियारों में दौड़ीं चर्चाएं, थोक वोट पर हर दल ठोक रहा है दावा
झाँसी : कौंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी के रोड-शो में उत्साह दिखाने वाले मुस्लिम समाज ने सियासी गलियारों में फिर इस थोक वोट को लेकर सरगर्मियाँ बढ़ा दी हैं। राजनैतिक पण्डितों का मानना है कि मुस्लिमों के इस उत्साह ने गठबन्धन के एकतरफा दावे को कमजोर कर दिया है, तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी इस वोट बैंक पर दावा ठोक दिया है। उधर, तीन तलाक मुद्दे पर मिल रहे मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन ने भाजपा की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं।
जानकारों का कहना है कि चुनावी घमासान में उतरने वाले राजनैतिक दलों के भाषण, दावे और वादे भले ही विकास पर केन्द्रित रहते हैं, लेकिन असली रण जातीय समीकरण पर ही लड़ा जाता रहा है। दलों की रणनीति भी सियासी उलटफेर करने वाली जातीय गणित के इर्द-गिर्द ही बनाई जाती है। माना जाता है कि इसमें सबसे अहम किरदार मुस्लिम मतदाता निभाते हैं। इस थोक मतदाताओं का सियासी लाभ लेने की जुगत हर दल लगाता रहता है। झाँसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर लगभग 1.25 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, जिन पर अधिकांश दल सियासी बिसात बिछाते हैं, लेकिन इस बार सपा, बसपा, रालोद गठबन्धन द्वारा मुस्लिम मतदाताओं को लेकर जोरदारी से दावा किया गया। पर, अन्य प्रत्याशियों की निगाह भी इस बड़े वोट बैंक को अपने पाले में लाने पर लगी है। कौंग्रेस ने भी प्रियंका गाँधी के रोड-शो का रोड मैप इसी वोट को लुभाने के लिए बनाया था। योजना थी कि प्रियंका को दतिया गेट से प्रवेश कर मुकरयाना, राई का ताजिया क्षेत्र में घुमाया जाए, ताकि मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र का वोट आकर्षित किया जा सके, पर, एसपीजी ने प्रियंका का रास्ता बदल दिया। नए रोड मैप में भी प्रियंका का काफिला मुस्लिम मतदाताओं से लबालब ओरछा गेट, कसाई मण्डी व ऐबट मार्केट से गु़जरा। यहाँ पहुँचते ही मुस्लिमों ने गर्मजोशी से प्रियंका गाँधी का स्वागत किया। छतों पर खड़े समाज के आम लोगों ने फूलों की वर्षा कर जो उत्साह दिखाया, जिससे सियासी गलियारों में चर्चाएं ते़ज हो गई हैं। दलों के दावे इस वोट बैंक पर अपना ह़क जता रहे हैं। पिछले चुनावों में मुस्लिम मतदाता हर पार्टी को अपना समर्थन दे चुका है। झाँसी से विधायक और फिर सांसद का चुनाव जीत कर केन्द्र में राज्यमन्त्री तक का स़फर तय कर चुके कौंग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य की मुस्लिम मतदाताओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। पिछले लोकसभा चुनाव में यह वोट प्रदीप के साथ पूरी ता़कत से खड़ा नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी को भी मुस्लिम समाज का समर्थन मिलता रहा है। वर्ष 2012 में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अस्फान सिद्दीकी ने लगभग 40 ह़जार वोट पाकर इसे प्रमाणित भी किया। उधर, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी मुस्लिम समाज के बिखराव को लेकर बयान देकर चुनाव आयोग की नारा़जगी का शिकार हो चुकी हैं। पहली बार चुनावी रण में आई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का दावा है कि सपा-बसपा गठबन्धन से नारा़ज मुस्लिम समाज प्रसपा के साथ जाएगा। उधर, भारतीय जनता पार्टी तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन की उम्मीद लगाए है।
सभी फोटो हाफ कॉलम
:::
ये बोले नेता
'मुस्लिम समाज हमेशा से ही कौंग्रेस के साथ रहा है और इस समाज का हित भी कौंग्रेस में ही सुरक्षित है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के रोड शो में मुस्लिम समाज के उत्साह ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया कि समाज को कौंग्रेस पर विश्वास है।'
0 इम्तियाज हुसैन, महानगर अध्यक्ष कौंग्रेस
'कौंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी पहली बार झाँसी आई थीं, इसलिए उन्हें देखने के लिए लोग आए। मुस्लिम समाज भी सिर्फ इसी मकसद से रोड-शो में शामिल हुआ, लेकिन समाज की आस्था गठबन्धन में ही है और चुनाव में गठबन्धन प्रत्याशी को ही वोट करेंगे।'
0 मिर्जा करामत बेग, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
'मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझने वाले राजनैतिक दलों के बहकावे में समाज अब नहीं आने वाला है। यह समाज उसी को वोट देगा, जो उनके ह़क की बात करेगा। सपा, बसपा गठबन्धन से नारा़ज मुस्लिम समाज इस बार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है। जनसम्पर्क के दौरान उनका खुला समर्थन भी मिल रहा है।'
0 डॉ. वीरेन्द्र सिंह यादव, ़िजलाध्यक्ष, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
'भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक का बिल पास कराया है, जिससे मुस्लिम समाज की आधी आबादी का झुकाव भाजपा की ओर है। इस लोकसभा चुनाव में यह महिलाएं पूरे उत्साह के साथ मोदी सरकार को वोट देकर हाथ मजबूत करेंगी'
0 हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद, जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
फाइल : राजेश शर्मा
25 अप्रैल 2019
समय : 9.30 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।