Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं ने दिखाया दमखम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Oct 2018 12:56 AM (IST)

    फोटो : 23 एसएचवाई 2 ::: कलरव-2018 0 समापन आज, विजेता पुरस्कृत होंगे झाँसी : बुन्देलखण्ड विश् ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवाओं ने दिखाया दमखम

    फोटो : 23 एसएचवाई 2

    :::

    कलरव-2018

    0 समापन आज, विजेता पुरस्कृत होंगे

    झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में युवा महोत्सव 'कलरव-2018' के दूसरे दिन आज साहित्यिक, थियेटर तथा ललित कला प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश से हिस्सेदारी की। समन्वयक डॉ. ़ग़जाला रि़जवी तथा डॉ. मीनाक्षी सिंह के संयोजन में क्वि़ज प्रतियोगिता का फाइनल चरण खेला गया, जिसमें 4 टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 8 चरण में प्रश्न पूछे गए थे। शेरॉन पॉल ने संचालन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. सुनीता के निर्देशन में ललित कला वर्ग की प्रतियोगिता में ऑन दि स्पॉट फोटोग्राफी, क्ले मॉडलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऑन दि स्पॉट फोटोग्राफी व क्ले मॉडलिंग की स्पर्धा में 13-13 तथा रंगोली में 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक राजकीय कला महाविद्यालय, ग्वालियर के प्रधानाचार्य डॉ. मधुसूदन शर्मा व केन्द्रीय विद्यालय के मुईन अख्तर रहे। थियेटर वर्ग की प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. गुरदीप कौर त्रिपाठी की देखरेख मे माईम की स्पर्धा में 4 एवं स्किट की स्पर्धा में 19 टीम ने हिस्सा लिया। निर्णायक डॉ. केएल सोनकर, रंगकर्मी मयंक त्रिवेदी (सागर) तथा रंगकर्मी विकास सोनी (भोपाल) रहे। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. रेखा लगरखा ने बताया कि 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे युवा महोत्सव का समापन होगा। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके पहले शास्त्रीय नृत्य तथा लोक नृत्य, पश्चिमी एकल वादन, ललित कला वर्ग में मेहँदी, कोलाज तथा इंस्टॉलेशन की प्रतियोगिताएं होंगी।

    फोटो

    :::

    वर्षा ने ऐथलेटिक्स में जीते 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल

    झाँसी : ध्यानचन्द स्टेडियम में ऐथलेटिक्स का प्रशिक्षण ले रही झाँसी की वर्षा पाल ने इलाहाबाद में आयोजित क्षेत्रीय विद्या भारती ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में 3 मेडल जीते। उसने 1500 व 3000 मीटर लम्बी दौड़ में गोल्ड व 800 मीटर की मध्यम दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि वर्षा इटावा में हुई मिनी मैराथन में भी दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।

    फोटो : स्कैन

    :::

    लगन को कमिश्नर व डीएम ने सम्मानित किया

    झाँसी : मार्च 2018 में पहली जीत कुनेडो व‌र्ल्ड चैम्पियनशिप (बैंकॉक) में गोल्ड मेडल जीतने वाली लगन लक्षाकार को मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव व ़िजलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने सम्मानित किया। लगन के पिता अरविन्द कुमार ने बताया कि उनको यह नहीं पता था कि लगन द्वारा जीता गया गोल्ड मेडल इस प्रकार की प्रतियोगिता में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। 60 देशों से पुष्टि होने के बाद इसका सर्टिफिकेट मिल गया है।

    फोटो : 22 बीकेएस 1

    :::

    गृहणी सबसे बड़ी टीम लीडर

    0 कार्यशाला में स्वावअर्टि टीम के विशेषज्ञों ने छवि निर्माण को टिप्स दिए

    झाँसी : ऑल इण्डिया प्रफेशनल कांग्रेस के झाँसी चैप्टर के तत्वावधान में आज शाम होटल श्रीनाथ में हुई कार्यशाला में भावी नेतृत्व उभारने के लिए दिल्ली की स्वावअर्टि टीम ने टिप्स दिए। टीम के वरिष्ठ सलाहकार व सुविधाकार वीएन कश्यप, छवि सलाहकार विशेषज्ञ मोनिका अग्रवाल व व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट व ब्रैण्डिंग सलाहकार टीनू बाबा ने लोगों से सीधा सम्वाद कर पहचान बनाने के साथ नेतृत्व उभारने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फ‌र्स्ट इम्प्रेशन तो महत्वपूर्ण है ही, मौका मिलने पर चौका लगाने की तैयारी भी जरूरी है। इसके पहले प्रफेशनल कांग्रेस की झाँसी चैप्टर की अध्यक्षा डॉ. आकांक्षा रिछारिया ने कहा कि किसी भी माहौल में अपने को ढालना तथा अपने को सहज कर देना ही सफलता का मूल मन्त्र है। विशिष्ट अतिथि जानकी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि पहचान बनाने तथा नेतृत्व उभारने की सहज गुर लोगों के काम आएंगे। राहुल रिछारिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अपने को प्रस्तुत करना सबसे बड़ी कला है। चैप्टर उपाध्यक्ष मनीष नेवालकर ने संचालन व चैप्टर सचिव सजनिता परवार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रो. अपर्णा राज, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. मयंक बंसल, उपासना बब्बर, अरुनिमा गर्ग, प्रियंका परवार, विवेक जैन, जयमाला मेहरोत्रा, डॉ. मनीषा जैन, नेहा अग्रवाल, सीए दिनेश सेठी, राजू परवार आदि उपस्थित रहे।

    जेडी (माध्यमिक शिक्षा) के प्रधान सहायक निलम्बित

    0 भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर भेजा था जेल

    झाँसी : झाँसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक श्याम सुन्दर तिवारी को आज निलम्बित कर दिया गया। इस आशय के आदेश शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कर दिए गए। निलम्बन व कारावास अवधि में वह झाँसी मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। प्रधान सहायक को एक इण्टर कॉलिज में लिपिक की नियुक्ति के मामले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तभी से वह जेल में हैं।

    बेतवा नदी में युवक डूबा

    - 2 साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था

    झाँसी : मंगलवार की शाम एक युवक नहाने के दौरान बेतवा नदी में डूब गया। गोताखोर देर रात तक तलाश करते रहे, पर वह नहीं मिला।

    शिवाजी नगर निवासी राकेश अहिरवार (22) पुत्र भगवानदास मंगलवार को अपने 2 साथियों के साथ पिकनिक मनाने ओरछा (निवाड़ी) गया था। अपराह्न 3 बजे वह साथियों के साथ बेतवा नदी पर पहुँचा। उसके दोनों साथी नदी किनारे घाट पर बैठ गये, जबकि राकेश नहाने के लिए नदी में उतर गया। अचानक वह पानी की ते़ज धार में बहने लगा। उसको बहता देखकर दोनों साथी चिल्लाने लगे। सूचना पाकर पर्यटक चौकी पुलिस प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने राकेश को काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पाकर परिजन भी पर्यटक पुलिस चौकी पहुँच गये।

    मारपीट कर रुपये लूटने का आरोप

    झाँसी : कोतवाली के लक्ष्मीगेट बाहर रहने वाले अरुण चौधरी पुत्र सीएल चौधरी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गल्ला मण्डी में एक कम्पनि का संचालक है। बीती शाम वह दुकान पर बैठा था, आधा द़र्जन लोगों ने दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर गोलक में रखे 52,000 रुपये लूट लिये। पीड़ित को ़िजला अस्पताल लाया गया।

    मारपीट में घायल युवती की मौत, मु़कदमा

    झाँसी : सीपरी बा़जार स्थित काँशीराम कॉलनि निवासी परमानन्द अहिरवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अक्टूबर को पड़ोसी अरविन्द ने उसकी पत्‍‌नी के सिर में पत्थर मार दिया था, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मारपीट में पुत्री भी घायल हो गयी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

    दरवा़जा तोड़ा, घर में घुसकर मारपीट

    झाँसी : प्रेमनगर के राजीव नगर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अक्टूबर को नवल झा, महेश झा, शिवम झा, पिन्ना गुर्जर, मीतू गुर्जर, दिनेश झा के साथ ही 10-15 लोगों ने मकान का दरवा़जा तोड़ दिया। घर में घुसकर मारपीट कर दी, जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

    प्रणाम

    धर्म

    शोभायात्रा

    श्री महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से अपराह्न 1 बजे।

    सम्मान समारोह

    स्व. मानिक लाल स्मृति शिक्षा प्रसार समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह राजकीय संग्रहालय में अपराह्न 1 बजे।

    फाइल : रघुवीर, हिमांशु, दिनेश

    समय : 9.10

    23 अक्टूबर 18