Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों का नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Sep 2018 10:00 PM (IST)

    - टीकाकरण बचाता है जानलेवा बीमारियों से झाँसी : बच्चों में कुषोषण दूर करने के लिए सम्पूर्ण व नियमि

    बच्चों का नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी

    - टीकाकरण बचाता है जानलेवा बीमारियों से

    झाँसी : बच्चों में कुषोषण दूर करने के लिए सम्पूर्ण व नियमित टीकाकरण के साथ ही 6 माह तक सिर्फ स्तनपान और स्वस्थ पोषाहार की बहुत अधिक आवश्यकता है। टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है।

    नियमिति टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 8 जानलेवा बीमारियों (टीबी, डिप्थेरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस-बी तथा निमोनिया) से बचाव के लिए बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो, पेण्टावेलेण्ट, मीजल्स तथा डीपीटी के टीके दिये जाते हैं। साथ ही विटामिन ए की खुराक दी जाती है। खास बात यह कि माँ का पहला दूध ही नवजात शिशु के लिए सबसे पहला टीका माना जाता है। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि सम्पूर्ण टीकाकरण न होने से शिशु मृत्यु की सम्भावना बढ़ जाती है, इसीलिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है, ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए जरूरी है टीकाकरण

    0 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए।

    0 पोलियो, खसरा, रोटा वायरस आदि से बचाने को।

    0 बच्चे को विकास के लिए नए सेल्स के निर्माण के लिए।

    0 चेचक जैसी महामारी के बचाव को।

    0 संक्रामण बीमारियों से बचाने को।

    0 कुपोषण और जानलेवा बीमारियों को रोकने के लिए।

    फोटो स्कैन

    :::

    घुटना बदलने के बाद मरी़ज को सावधानियाँ बरतनी चाहिये

    झाँसी : इण्डियन मेडिकल असोसिएशन के तत्वावधान में जोड़ रोग पर गोष्ठी आइएमए अध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।

    मुख्य वक्ता डॉ. अखिलेश यादव (मैक्स सुपर स्पेशिऐलिटि हॉस्पिटल पटपड़गंज, दिल्ली) ने बताया कि घुटना बदलने के बाद मरी़ज को क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. अनुराग गुप्ता, राजकुमार राजपूत, पंकज सोनकिया, धीरज प्रकाश, अशोक दीक्षित, मुकेश नजा, राजकुमार अग्रवाल, अशोक आर्या, एसके अग्रवाल, एके साँवल, निर्मल कुमार, प्रदीप पाण्डे आदि उपस्थित रहे। सचिव डॉ. अनु निगम ने आभार व्यक्त किया।

    फोटो स्कैन

    :::

    कार्यशाला में चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया

    झाँसी : भारतीय बालरोग अकैडमि के तत्वावधान में मेडिको लीगल विषय पर एक कार्यशाला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में हुयी। इसमें देश के वरिष्ठ मेडिको लीगल विशेषज्ञ डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. एमएल अग्निहोत्री, डॉ. मुकुल तिवारी, डॉ. जेके गुप्ता ने व्याख्यान दिये। इसमें गम्भीर मरी़जों के इलाज में मेडिको लीगल सम्बन्धी सावधानियों तथा डॉक्टर एवं मरी़ज के सम्बन्धों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. आरएस सेठी, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. प्रमोद गुलाटी, डॉ. अशोक सक्सेना, डॉ. पूनम जैन, डॉ. ओम शंकर चौरसिया, डॉ. सतीश जय आदि उपस्थित रहे। बाल रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जीएस चौधरी ने संचालन तथा सहायक आचार्य डॉ. आराधना कनकने ने आभार व्यक्त किया।

    अवैध शराब की सूचना पर दौड़ी आबकारी टीम

    झाँसी : अवैध शराब बिकने की सूचना पर आबकारी टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी। ़िजला आबकारी अधिकारी गंगाराम ने बताया कि मोंठ क्षेत्र में कई जगह अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। टीम में आबकारी निरीक्षक व सिपाही शामिल रहे।

    फाइल : राकेश यादव

    समय : 8 .50 बजे

    दिनांक : 11 सितम्बर 2018