Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज रद्द रहेगी 4 पैसिंजर ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Sep 2018 08:16 PM (IST)

    झाँसी : धौलपुर-ग्वालियर, ग्वालियर-झाँसी, झाँसी-ललितपुर व ललितपुर-बीना खण्ड अप दिशा में रेलवे द्वारा

    आज रद्द रहेगी 4 पैसिंजर ट्रेन

    झाँसी : धौलपुर-ग्वालियर, ग्वालियर-झाँसी, झाँसी-ललितपुर व ललितपुर-बीना खण्ड अप दिशा में रेलवे द्वारा कराए जा रहे अनुरक्षण कार्य के चलते 9 सितम्बर (रविवार) को मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। झाँसी रेल मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेगा ब्लॉक के चलते कई गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण व रेगुलेशन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाँसी से आगरा कैण्ट जाने वाली गाड़ी संख्या 51831 एवं 51832 झाँसी-आगरा कैण्ट पैसिंजर, गाड़ी संख्या 51881 एवं 51882 आगरा कैण्ट-ग्वालियर पैसिंजर, गाड़ी संख्या 51812 व 51811 झाँसी-बीना पैसिंजर 9 सितम्बर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 51818 व 51817 झाँसी-खजुराहो पैसिंजर 9 सितम्बर को झाँसी-ललितपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

    21 मालगाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी

    गाड़ी संख्या 11016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 सितम्बर को झाँसी-कानपुर खण्ड के मध्य 170 मिनट तक का अतिरिक्त अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 9 सितम्बर को ललितपुर स्टेशन पर 40 मिनट का ठहराव दिया गया है। रेलवे द्वारा लिये जा रहे मेगा ब्लॉक के दौरान 21 मालगाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

    झाँसी-इटावा एक्सप्रेस सोनी स्टेशन पर रुकेगी

    गाड़ी संख्या 11801 व 11802 झाँसी-इटावा-झाँसी एक्सप्रेस को सोनी स्टेशन पर 12 सितम्बर से 6 माह का प्रायोगिक रूप से ठहराव दिया गया है।

    लापता बालक को पाकर भावुक हुए परिजन

    झाँसी : एक साल पहले माँ की डाँट से क्षुब्ध होकर घर से भागे बालक को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने रेलवे पुलिस की मदद से सकुशल बरामद कर उसे परिजनों से मिला दिया। बेटे को सकुशल देख अभिभावक भावुक हो उठे।

    रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम को रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म क्रमांक 2-3 पर 16 वर्षीय बालक अकेला भटकता हुआ मिला। बालक ने अपना नाम अंकित पुत्र वीरेन्द्र निवासी बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम की सूचना पर बालक के परिजन दस्तावे़ज लेकर झाँसी आए। यहाँ टीम ने उक्त बालक को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार, सदस्य आबिद खान, नासिर अली, राजीव लोचन मिश्रा, ममता जैन व ़िजला बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत कर बालक को उनके परिजनों को सौंप दिया। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम में को-ऑर्डिनेटर बिलाल उल हक, गोविन्द दास वर्मा, आलोक कुमार, राखी यादव, रेखा आर्य, हेमलता मालवीय, भारती गहलोत आदि शामिल रहे।

    नरेन्द्र प्रताप सिंह

    समय 7.30

    8 सितम्बर 18