Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्वाद से निकाली जाएगी बेहतर विकास की राह

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Aug 2018 09:50 PM (IST)

    फोटो : 12 बीकेएस 1, 2 ::: 0 ऑल इण्डिया प्रफेशनल कांग्रेस झाँसी चैप्टर के पदाधिकारी घोषित झाँस

    सम्वाद से निकाली जाएगी बेहतर विकास की राह

    फोटो : 12 बीकेएस 1, 2

    :::

    0 ऑल इण्डिया प्रफेशनल कांग्रेस झाँसी चैप्टर के पदाधिकारी घोषित

    झाँसी : आल इण्डिया प्रफेशनल कांग्रेस की बैठक एआइसीसी सदस्य राहुल रिछारिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें तय किया गया कि ़िजले के ब्लॉक, वॉर्ड, सेक्टर पर प्रफेशनल लोगों को संगठित कर मोहल्ले में रहने वाले बुद्धिजीवियों से सम्वाद कर समस्याओं के निस्तारण और बेहतर विकास पर मन्थन किया जाएगा। इस दौरान सुझाव एकत्र कर सरकार व प्रशासन के समक्ष रखे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि थरूर ने 4 प्रदेशों के ़िजला संगठन की घोषणा की है, जिसमें ऑल इण्डिया प्रफेशनल कांग्रेस झाँसी चैप्टर भी एक हैं। इसमें डॉ. आकांक्षा रिछारिया को अध्यक्ष, सजनिता परवार को सचिव व मनीष नेवालकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सचिव सजनिता परवार ने बताया कि एआइपीसी झाँसी चैप्टर वर्तमान में जल संरक्षण व बुन्देलखण्ड में भूजल की भयावह स्थिति पर मन्थन कर जल संरक्षण की दिशा में डॉ. अलका जैन, भूजल वैज्ञानिक डॉ. डीएन राव, रेनू भारतीय, राधिका पारेचा व रोमा राजपाल के नेतृत्व में काम कर रहा है। इस मौके पर बताया कि बुन्देलखण्ड के कई ग्रामों में महिलाएं विभिन्न बीमारियों का सामना कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ग्रामीण महिलाओं द्वारा मासिक धर्म के समय सैनिट्रि पैड का उपयोग न करना है। इसको लेकर प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर हितेश कैनाल, दीपक शिवहरे, प्रवीन मिश्रा, डॉ. मयंक लिटौरिया, मुनीष गर्ग, अरुणिमा गर्ग, राजेश दुबे, कपिल रेला, शिवा लिखधारी, सत्यम दीक्षित, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे। उपासना बब्बर व विवेक जैन ने संयुक्त रूप से संचालन किया।

    स़फाई कर्मी और पार्षद के बीच विवाद जारी

    झाँसी : सीपरी बा़जार क्षेत्र के एक पार्षद पति और एक सफाई कर्मी के बीच हुआ विवाद जारी है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक पक्ष ने जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण लेकर पूरा मामला बताया, तो दूसरे पक्ष ने कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए घटना की निन्दा की। पार्षद के पक्ष में जहाँ उसके साथी आकर खड़े हो गए हैं, तो वहीं स़फाई कर्मी के पक्ष में कई संगठन आ गए हैं।

    12 इरशाद-2

    समय : 9.25 बजे