Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायकवार समाज ने माँगा अनूसूचित जाति का दर्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2018 01:10 AM (IST)

    फोटो : 7 एसएचवाई 15 ::: 0 कलेक्टरेट में किया प्रदर्शन, मुख्यमन्त्री व प्रधानमन्त्री को भेजा ज्ञा

    रायकवार समाज ने माँगा अनूसूचित जाति का दर्जा

    फोटो : 7 एसएचवाई 15

    :::

    0 कलेक्टरेट में किया प्रदर्शन, मुख्यमन्त्री व प्रधानमन्त्री को भेजा ज्ञापन

    झाँसी : ़िजला रायकवार समाज व बुन्देलखण्ड रायकवार महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज रायकवार समाज ने प्रदर्शन कर रायकवार समाज व उपजातियों को अनुसूचित जाति में करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ़िजलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी लोकसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही रायकवार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की माँग फिर जोर पकड़ने लगी है। आज रायकवार समाज के विभिन्न संगठनों ने सामूहिक प्रदर्शन कर निषाद, केवट, रायकवार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की माँग की। ज्ञापन में कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमन्त्री ने रायकवार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद इस पर अमल करने को कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रधानमन्त्री को भेजे ज्ञापन में प्रदेश सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। इस अवसर पर ़िजला रायकवार समाज के ़िजलाध्यक्ष (कार्यवाहक) अखिलेश रायकवार, बुन्देलखण्ड रायकवार महासभा के ़िजलाध्यक्ष हरी बाबू, चौधरी प्रकाश रायकवार, दीपाली रायकवार, राजेश कश्यप, शशांक प्रकाश, राम लखन, गोविन्द सिंह रायकवार, राघवेन्द्र, देवेन्द्र रायकवार, नरेन्द्र रायकवार, मनीराम रायकवार, घनश्याम कश्यप, सीताराम आदि उपस्थित रहे।

    - निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के तत्वावधान में प्रदेश महासचिव अशोक निषाद, ़िजलाध्यक्ष इं. अशोक रायकवार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रायकवार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की माँग की गयी।

    फोटो : 7 लोकल 3

    :::

    खाद्य तेल के आधा द़र्जन नमूने लिए

    0 शासन के निर्देश पर चला विशेष अभियान

    झाँसी : शासन के निर्देश पर खाद्य तेल को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज आधा द़र्जन स्थानों पर छापे मारकर खाद्य तेल के नमूने लिए गए।

    आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के विशेष अभियान के तहत अभिहीत अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा गठित खाद्य सचल दल ने आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएल कुशवाहा के नेतृत्व में छापामारी की। टीम डड़ियापुरा स्थित रुचि सोया इण्डस्ट्री़ज के गोदाम पर पहुँची और कच्ची घानी सरसों के तेल (महाकोष ब्रैण्ड) के 2 नमूने तथा वनस्पति (रुचि नम्बर 1 ब्रैण्ड) का एक नमूना लिया गया। इसके बाद पंचतन्त्र पार्क के सामने वेज एक्सप्रेस से पनीर, टिक्का मसाला का नमूना जाँच के लिए लिया गया। इन मसालों से पि़ज़्जा बर्गर आदि बनाकर बिक्री की जाती है। बाद में टीम ने भंट्टागाँव स्थित शकील फिश सेण्टर का निरीक्षण किया, जो बगैर खाद्य पंजीकरण व खाद्य लाइसन्स के संचालित हो रही है। संचालक को खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत नोटिस दिया गया। यहाँ से मुर्गा, माँस व मछली की बिक्री की जाती है। प्रवर्तन कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह परमार, जितेन्द्र सिंह, विजय बहादुर पटेल, कपिल गुप्ता, दिव्या त्रिपाठी, उपमा यादव, दीपक कुमार, अरविन्द साहू आदि उपस्थित रहे।

    फॉरचून का सरसों के तेल का नमूना फेल

    भगवन्तपुरा स्थित फॉरचून कम्पनि से पिछले वर्ष लिया गया सरसों के तेल का नमूना फेल हो गया। खाद्य विश्लेषक की जाँच में सरसों के तेल का नमूना अवमानक पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है। इधर, 2 दिन पहले भी यहाँ से सरसों के तेल का नमूना लिया गया है, जिसे खाद्य विश्लेषक को जाँच के लिए भेजा गया है।

    अवैध शराब के कारोबारी की जमानत खारि़ज

    झाँसी : अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम) शकील अहमद ने अवैध शराब बेचने के आरोपी धर्मेन्द्र निवासी सकरार की जमानत प्रार्थना-पत्र खारि़ज कर दिया। सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) श्याम यादव ने बताया कि 20 मई को आबकारी निरीक्षक रोशन लाल की टीम ने ज्योति पत्नी सूरज प्रसाद राय की बियर की दुकान पर बैठे धर्मेन्द्र को अवैध व नकली शराब बेचते पकड़ा गया। इसके पास से मध्यप्रदेश से निर्मित 6 केन बियर, बैगपाइपर व रॉयल स्टैग के 6 पौवे बरामद हुए। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारि़ज कर दी।

    पॉलिटेक्निक कॉलिज के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार 11 को

    झाँसी : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलिज के प्रधानाचार्य जेएल वर्मा ने बताया कि अन्तिम वर्ष यान्त्रिक के छात्रों, यान्त्रिक, विद्युत व इलेक्ट्रॉनिक्स की छात्राओं के 11 जून को कैम्पस सिलेक्शन के लिए कम्पनि आ रही है। इसके लिए संस्था के टीपीओ से सम्पर्क कर बायोडाटा जमा करा सकते हैं।

    फाइल : रघुवीर शर्मा

    समय : 9.00

    7 जून 18