Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    242 लोगों ने ली बौद्ध धर्म की दीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 12:52 AM (IST)

    झाँसी : भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में तथागत गौतम बुद्ध के प्रकाश उत्सव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य

    242 लोगों ने ली बौद्ध धर्म की दीक्षा

    झाँसी : भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में तथागत गौतम बुद्ध के प्रकाश उत्सव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 10 वाँ वार्षिक बौद्ध धम्म महोत्सव एवं दीक्षा समारोह में राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया। इसमें धम्म ज्योति स्मारिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री चैनसुख भारती ने कहा कि समाज में समानता व भाईचारे का भाव स्थापित किया जाए और जाति व वर्ण व्यवस्था को देश व समाज हित में समाप्त किया जाए। पूर्व अपर ़िजला मैजिस्ट्रेट केशवदास ने कहा कि मानव समाज को शिक्षित होकर समाज में व्याप्त कुप्रथाओं से मुक्ति पाने को वैज्ञानिक बौद्ध धर्म की पुनस्र्थापना करना है। डॉ. बृजेन्द्र सिंह बौद्ध ने कहा कि भारत को बौद्धमय बनाना है। पूर्व एसडीएम भगीरथ जाटव ने कहा कि भगवान बुद्ध ने मानव समाज को मध्यम मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभूदयाल आदिम की। इस मौके पर 242 लोगों ने बौद्ध धर्म दीक्षा ग्रहण कीं। इस अवसर पर मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर हरीदास सुमन, हरचरनलाल बौद्ध, डॉ. राज बहादुर मौर्य, जीडी, पीएल वर्मा, जगदीश बाबू, जगन्नाथ सुमन, बाला प्रसाद अहिरवार आदि उपस्थित रहे। हरीदास सुमन ने संचालन तथा काशीराम बौद्ध ने आभार व्यक्त किया।

    शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

    झाँसी : भारत विकास परिषद, बुन्देलखण्ड प्रान्त का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केशवदत्त गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में प्रान्तीय कार्यकारिणी में प्रदीप श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अजय इटौरिया को प्रान्तीय महासचिव, डॉ. प्रबल सक्सेना को कोषाध्यक्ष, इन्द्रा गुप्ता को प्रान्तीय महिला संयोजिका एवं देवेन्द्र सिंह को प्रान्तीय उपाध्यक्ष की शपथ ली।

    द्वितीय सत्र में पाठशाला के प्रारम्भ में कुंज बिहारी गुप्ता ने भारत विकास परिषद का परिचय, इन्द्रा गुप्ता ने परिषद में महिलाओं की सहभागिता, डॉ. संजीव जैन ने परिषद के सेवा प्रकल्पों का आयोजन, इं. एमएस गुप्ता ने पाठशाला के महत्व एवं शाखा निर्वाचित दायित्वधारियों की जिम्मेदारी विषय पर, सीए अजय मोदी ने वित्तीय प्रबन्धन, बजट, अकाउण्ट कीपिंग, डॉ. तरुण शर्मा ने भारत को जानो, संकल्प एवं संस्कार प्रकल्प, कुलभूषण राष्ट्रीय मन्त्री ने प्रोटोकॉल परिषद ध्येय, उद्देश्य एवं संगठन के विस्तार पर व्याख्यान प्रस्तुत किये।

    इस मौके पर हितेश शर्मा, युद्धवीर कंथरिया, सन्तोष गुप्ता, राजीव रेजा, अवधेश कंचन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे। अजय इटौरिया ने संचालन तथा देवेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।