दिनदहाड़े बैंक में डकैती, हथगोले फोड़े
झाँसी : दिनदहाड़े बदमाशों ने पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में घुसकर कर्मचारियों पर तमंचा तान दिया। हथगोले
झाँसी : दिनदहाड़े बदमाशों ने पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में घुसकर कर्मचारियों पर तमंचा तान दिया। हथगोले फेंककर दहशत फैलायी और धुआँ के गुबार के बीच कैशियर के काउण्टर में घुसकर लाखों रुपए लूटकर भाग गये।
थाना सीपरी बा़जार के आवास विकास कॉलनि तिराहा से पहले मुख्य मार्ग पर पंजाब नैशनल बैंक की शिवपुरी रोड शाखा है। दोपहर लगभग 12.30 बजे 3 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आये। एक ने कर्मचारियों पर तमंचा तान दिया, तो दूसरे ने शाखा प्रबन्धक पर तमंचा अड़ा दिया। गाली-गलौज करते हुए कहा कि अगर किसी ने भी होशियारी की, तो उसको मार देंगे। इसी दौरान तीसरे बदमाश ने बैंक कर्मचारियों पर हथगोले से हमला कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों ने एक अधिकारी व दो कर्मचारियों पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये। ट्यूब लाइट तोड़ने के बाद काउण्टर को फाँदकर बदमाश हेड कैशियर संजय भारती व कैशियर सुप्रिया गुप्ता की केबिन में घुस गये। बदमाशों के भय से कर्मचारी काउण्टर के नीचे छिप गये, तो एक अधिकारी बाथरूम में। बदमाश कैशियर के काउण्टर से 2,28,380 रुपए लूटकर ले गये। 5 से 7 मिनट के बीच घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाहर खड़ी बाइक्स से भाग निकले। सूत्रों का कहना है कि बैंक के अन्दर 3 बदमाश गये थे और बाहर दो साथी बाइक्स को स्टार्ट किये खड़े थे। घटना स्थल का पुलिस उप महानिरीक्षक शरद सचान, ़िजलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, पुलिस अधीक्षक (देहात) अरुण कुमार दीक्षित, सीओ (सिटि) कल्याण सिंह ने निरीक्षण किया।
लूट के साथ तमंचे से किया हमला
बैंक के शाखा प्रबन्धक एमबी आर्य ने बताया कि बदमाशों ने उनको व सहायक प्रबन्धक प्रदीप कुमार नागर को गन शॉट पर ले लिया था। इसके बाद तेज आवा़ज हुयी, तो वे समझे कि कम्प्यूटर फट गया है, लेकिन बाद में पता चला कि तीसरे बदमाश ने हथगोले फेंके हैं, जिससे बैंक में धुएं से अँधेरा छा गया। बदमाशों के हमले से एमबी आर्य, प्रदीप कुमार व सुप्रिया गुप्ता घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुँची बैंक की मण्डल प्रमुख नीरजा कुमार ने कहा कि कैश को गिना जा रहा है। मिलान करने के बाद भी पता चलेगा कितना कैश गया है।
3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि 3 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने स्मोक बम फेंके, जिससे ते़ज आवा़ज हुयी और धुआँ उठा। इसके बाद वह कैश काउण्टर पर गये और दोनों जगह से लगभग सवा दो लाख रुपए लूटकर ले गये। उन्होंने बताया कि 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की हुलिया का पता करके पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्डिग से संदिग्धों की तलाश कर इस टावर पर उनके बीच हुई बातचीत आदि का विवरण एकत्र करने के बाद जल्द बदमाशों का पता कर लिया जाएगा।
दुस्साहस की हदें पार
आवास विकास तिराहा के पास दिन में जहाँ लोगों के आवागमन का क्रम टूटता नहीं है, तो रात में भी यहाँ खासी चहलकदमी रहती है। इसके बाद भी बदमाशों की हिम्मत तो देखिये कि वह दिनदहाड़े बैंक में घुस गये और तमंचे तानकर अधिकारियों व कर्मचारियों को भयभीत किया। इतना ही नहीं, उन्होंने हथगोले फेंके और जिसने भी विरोध किया उस पर तमंचे से हमला कर दिया। इसके बाद लाखों रुपए लूटे और बाइक्स से आसानी से भाग निकले।
बैंक में सुरक्षा के नहीं थे इन्त़जाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक में न तो गार्ड था और न ही सायरन ठीक है। एक सीसीटीवी कैमरा भी ख़्ाराब है। उन्होंने कहा कि बैंक में बड़ी ऱकम का लेन-देन होता है, ऐसे में बैंक को कम से कम एक गार्ड तो लगाना ही चाहिये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।