Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में पिस्टल के बट से मारकर युवक को किया घायल, मामले में 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 07:08 PM (IST)

    जौनपुर में एक युवक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया गया। इस घटना के संबंध में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image

    पिस्टल के बट के वार से युवक घायल।

    जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर)। क्षेत्र के अजोरपुर गांव में गुरुवार की शाम पिस्टल की बट व लात-घूंसों से पीटकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की तहरीर पर छह नामजद सहित 12 आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरियारी गांव निवासी अंशु विश्वकर्मा किसी कार्य से बाइक से कदहरा की ओर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में अजोरपुर के पास सुनसान स्थान पर घात लगाए बैठे सुरहुरपुर निवासी सिंटू उर्फ सरविंद यादव, अतरौरा निवासी दीपक यादव व संतोष उर्फ भीम यादव, तरियारी निवासी आर्यन उर्फ सौरभ यादव, विशाल यादव व कदहरा निवासी गन्नू यादव सहित पांच-छह अज्ञात लोगों ने रोक लिया।

    सभी ने मिलकर अंशु विश्वकर्मा को पिस्टल की बट व लात-घूंसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जाते-जाते गालियां देते हुए घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। ग्रामीणों की सहायता से घायल अंशु विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

    डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।