Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बच्चों में संवेगात्मक विकास के लिए कार्यशाला आवश्यक

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) नई शिक्षा नीति के तहत गुरुवार को बच्चों में संवेगात्मक

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Dec 2021 06:55 PM (IST)
Hero Image
बच्चों में संवेगात्मक विकास के लिए कार्यशाला आवश्यक

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): नई शिक्षा नीति के तहत गुरुवार को बच्चों में संवेगात्मक विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा सहित विद्यालय में आने के बाद बच्चों को सीखने में किस प्रकार से सहयोग किया गया। इसके बारे में बताने के साथ ही कक्षा-कक्ष किस प्रकार को हो। इसके बारे में जानकारी दी गई। निपुण भारत मिशन के तहत स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीईओ पंकज यादव ने उक्त बातें कही। प्रशिक्षक संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, अमला प्रसाद यादव ने कार्यशाला में विषयवस्तु के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे समझाया। कार्यशाला में विकास क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय से एक अध्यापक, आंगनवाड़ी सुपर वाइजर, कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया गया।