बैंक के अंदर लाइन में लगा था युवक, पीछे खड़ी महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत..., CCTV फुटेज देख उड़ गए होश
जौनपुर के मछलीशहर में स्टेट बैंक शाखा में एक युवक का बैग काटकर 70 हजार रुपये चोरी हो गए। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दयाशंकर गुप्त के अनुसार वह बैंक में पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे तभी एक महिला ने उनके बैग से पैसे निकाल लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर)। नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रुपये जमा करने के लिए कतार में खड़े युवक का थैला काटकर महिला ने 70 हजार उड़ा दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को दोपहर हुई यह घटना बुधवार को तब प्रकाश में आई जब पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस महिला की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल गांव निवासी दयाशंकर गुप्त की तहरीर के अनुसार वह थैले में दो गड्डियों में एक लाख रुपये लेकर जमा करने गए थे। बैंक में जमा काउंटर के सामने कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान वहीं खड़ी एक महिला ने सफाई दिखाते हुए धारदार वस्तु से थैला काटकर 70500 रुपये उड़ा लिए। जमा करने काउंटर पर पहुंचे और हाथ डाला तब थैला कटा मिला। गिनती करने पर 70500 रुपये गायब मिलने पर स्तब्ध रह गए।
दयाशंकर गुप्त ने तुरंत शाखा प्रबंधक व पुलिस को मौखिक सूचना दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर महिला संदिग्ध दिखाई दी। महिला पीड़ित के पास कुछ देर खड़ी फिर इधर-उधर घूमती हुई बैंक से निकल गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की खोज की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।