यूपी में भेड़ियों का आतंक: 22 बच्चों की मौत… 35 लोग घायल, 27 साल पहले का दर्दनाक इतिहास; जानिए कैसे हुआ था खात्मा
Wolf Terror In UP उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक कोई नया नहीं है। प्रतापगढ़ सुल्तानपुर व जौनपुर के सई नदी के किनारे के गांवों में मार्च 1996 से अक्टूबर 1997 तक आतंक रहा। सुजानगंज महराजगंज व बदलापुर ब्लाक भी प्रभावित रहा था। उस दौरान यहां बहराइच जैसा भय व आतंक का माहौल आठ माह तक रहा। लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे।
छह माह में 13 आदमखोर भेड़ियों को था मारा
बदलापुर में डेढ़ साल के बच्चे को खाकर छोड़ा कंकाल
दो-चार दिन पर उठा ले जाते थे बच्चा
सैकड़ों साल से क्षेत्र में रह रहे भेड़िए
एसपी कमल सक्सेना ने मालखाने से दी थी 90 बंदूकें
आठ माह स्कूल में ही बना लिया था आवास
केस-1... नींद खुली तो चारपाई से गायब था बच्चा
केस-2... बाहर खेल रहे बच्चे को उठा ले गया
केस-3... तीन वर्षीय बेटी को उठा ले गया भेड़िया
यह भी पढ़ें- Bahraich Wolf Terror: प्रभावित ग्रामीणों के लिए प्रशासन की बड़ी तैयारी, स्कूलों में बिताएंगे रात; PRD जवान रखेंगे नजर