UP Crime : जौनपुर में ईसाई मिशनरी से जुड़े मतांतरण कराने के तीन आरोपित गिरफ्तार
Christian Missionary Involve in Conversion मुख्य प्रचारक प्रयागराज में सराय इनायत थाना के अंदावा गांव के वीरेंद्र कुमार बिंद व उसके दो सहयोगियों कुरावां के कुंदन वनवासी व सुनील वनवासी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइबिल व अन्य सामग्रियां मिलीं। आरोपितों में एक प्रयागराज जिले का है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर : शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी प्रदेश में ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग मतांतरण का खेल जारी रखे हुए हैं। सुजानगंज क्षेत्र के कुरावां गांव में मतांतरण की सूचना पर रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइबिल व अन्य सामग्रियां मिलीं। आरोपितों में एक प्रयागराज जिले का है।
जौनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुरावां गांव में प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी निवासी चंदू के घर में प्रार्थना सभा के बहाने ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग प्रलोभन व अंधविश्वास फैलाकर मतांतरण करा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने मय फोर्स छापेमारी की।
मुख्य प्रचारक प्रयागराज में सराय इनायत थाना के अंदावा गांव के वीरेंद्र कुमार बिंद व उसके दो सहयोगियों कुरावां के कुंदन वनवासी व सुनील वनवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तीनों प्रार्थना सभा में हिंदुओं को जुटाकर प्रलोभन व अंधविश्वास फैलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे। आरोपितों के पास से मतांतरण कराने से संबंधित कागजात व तीन बाइबिल बरामद हुए।
सीओ बदलापुर, विवेक कुमार सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री संतोष मौर्य की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने पास के गांवों में भी तलाशी अभियान चलाया और लोगों तो मतांतरण के बारे में जानकारी दी।
मामला संज्ञान में आने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र, जिला समरसता प्रमुख सौरभ, प्रखंड मंत्री संतोष मौर्य, धीरज गुप्त आदि ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।