फर्जीवाड़ा: UBI के गोल्ड पारखी ने नकली सोने पर दिला दिया 92 लाख का लोन, धोखाधड़ी का केस दर्ज
आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में 17 अगस्त से आठ दिसंबर के बीच मनीष सेठ की संस्तुति पर 92 लाख 24 हजार 914 रुपये के 19 गोल्ड लोन स्वीकृत किए गए। गत 20 जनवरी को वंदना ज्वेलर्स से गिरवी रखे गए आभूषणों की जांच कराई गई तो आभूषण नकली निकले।

जागरण संवाददाता, जौनपुर : यूनियन बैंक ने जिसे अपना सोने का पारखी अधिकृत किया, उसी ने दगा दे दिया। नतीजतन पांच माह के भीतर नकली आभूषण गिरवी रखकर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने बैंक से लोन ले लिया। इससे बैंक की कचगांव शाखा को 92 लाख रुपये की चपत लगी।
शाखा प्रबंधक की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने सोमवार को गोल्ड पारखी समेत दर्जनों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह बैंक जफराबाद थाना क्षेत्र में आता है।
कोतवाली के मोहल्ला रिजवी खां निवासी खुद को भाजपा नेता कहने वाले मनीष कुमार सेठ को बैंक ने गोल्ड लोन के लिए बतौर पारखी अधिकृत किया था। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी।
आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में 17 अगस्त से आठ दिसंबर के बीच मनीष कुमार सेठ की संस्तुति पर 92 लाख 24 हजार 914 रुपये के 19 गोल्ड लोन स्वीकृत किए गए। गत 20 जनवरी को वंदना ज्वेलर्स से गिरवी रखे गए आभूषणों की जांच कराई गई तो आभूषण नकली निकले।
पुलिस ने मनीष कुमार सेठ, श्वेता सिंह, मनोज गोपाल सोनी, अनूप कुमार सिंह, तरुण राजमणि, विक्रांत सिंह, अजय सोनी, शशांक कुमार श्रीवास्तव समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि विवेचना में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैंक की इस शाखा में बड़े पैमाने पर हुए इस फर्जीवाड़े की बैंक प्रशासन विभागीय जांच करा रहा है, जिसका विवरण देने में करीब छह माह से आनाकानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।