Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Accident: तेज रफ्तार इनोवा ने दिव्यांग सहित दो युवकों को रौंदा, मौत; 400 मीटर तक घसीटती रही गाड़ी

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 05:59 PM (IST)

    जौनपुर के बदलापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब नौ बजे वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित इनोवा कार ने दो पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जौनपुर : बदलापुर के मिरशादपुर गांव में सड़क दुर्घटना में मृत अरबिंद निषाद के घर रोते स्वजन। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, बदलापुर (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे अनियंत्रित हो गई तेज रफ्तार इनोवा कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद सवार लोग कार छोड़कर भाग गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिरसादपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मूक-बधिर अरविंद निषाद व 19 वर्षीय पंकज खरवार सुबह करीब नौ बजे घर से पैदल राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल बाबा परमहंस फिलिंग स्टेशन के सामने से बदलापुर की तरफ जा रहे थे। उसी समय जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने बेकाबू होकर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।

    इसे भी पढ़ें-सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के विकास पर खुलकर की बात, बोले- प्रदेश व केंद्र के बीच सेतु बन कर रहा काम

    दोनों युवक गाड़ी में फंस गए और कार करीब 400 मीटर दूर फ्लाईओवर तक घसीट ले गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक व सवार अन्य लोग कार छोड़कर भाग गए। मृत दोनों युवक गांव में मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

    इसे भी पढ़ें-पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यहां पिंडदान नहीं, 'शिवलिंग' करते हैं दान

    खबर लगते ही दोनों के घर कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। स्वजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की। पुलिस वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर छानबीन कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner