Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News : जौनपुर में ताजिया दफन कर लौट रहे पांच लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आए, दो की मौत

    Jaunpur News चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात में एसपी डा. कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप है कि लटके तार को लेकर एसडीएम शाहगंज से लिखित शिकायत की गई थी।

    By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    .ताजिया दफन कर लौट रहे पांच आए हाईटेंशन तार की चपेट में, दो की मौत

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय पांच लोग खुटहन के सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। रविवार की देर रात की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग आंशिक रूप से झुलस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने पटैला गांव के कर्बला में जुलूस के बाद ताजिया दफन ले जाकर दफन किया गया। सभी ताजिया दार वहां से वापस गांव लौट रहे थे। बस्ती के लगभग दो सौ मीटर पास पहुंचे थे कि पानी की टंकी के पास रास्ते के ऊपर से गए मेन लाइन के एक फेस के लटके तार में ताजिया का अवशेष ढांचा छू गया।

    जिसकी चपेट में आकर अल्तमस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल व मोहम्मद रमजान झुलस गए। इन सभी को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।

    चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमस और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात में एसपी डा. कौस्तुभ ने भी मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जानकारी ली।

    ग्रामीणों का आरोप है कि लटके तार को लेकर एसडीएम शाहगंज से लिखित शिकायत की गई थी। विद्युत विभाग को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया।