छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए करें प्रशिक्षित
जागरण संवाददाता जौनपुर प्रदेश में मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर : प्रदेश में मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में राज्य सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुविधा के लिए नए-नए इंतजाम कर रही हैं।
अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों व महिला महाविद्यालयों में बालिका हेल्थ क्लब की शुरुआत की गई है। इसके सहारे वहां पढ़ने वाली छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित प्राथमिक उपचारों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह बातें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने परिसर मुक्तांगन में बालिका हेल्थ क्लब व संकाय भवन में महिला अध्ययन केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, प्रोफेसर मानस पांडेय, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, डाक्टर रामनारायण, डाक्टर संगीता साहू, डाक्टर मनोज मिश्र, डाक्टर लक्ष्मी मौर्य, व आभार संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।