Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: आज मेडिकल कालेज के क्रिटिकल केयर यूनिट की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी

    Jaunpur News In Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 15 जनपदों में एक साथ क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसमें उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) सिद्दीकपुर भी शामिल है। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार डा.मनसुख मंडाविया समेत अन्य मंत्रिजन उपस्थित रहेंगे।

    By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: riya.pandey Updated: Sun, 25 Feb 2024 01:52 PM (IST)
    Hero Image
    PM मोदी आज मेडिकल कालेज के क्रिटिकल केयर यूनिट का करेंगे शिलान्यास

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्प इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) में क्रिटिकल केयर यूनिट (ब्लाक) का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की शाम चार बजे गुजरात के राजकोट से आनलाइन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री प्रदेश के 15 जनपदों में एक साथ क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास आनलाइन करेंगे। इसमें उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) सिद्दीकपुर भी शामिल है।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार डा.मनसुख मंडाविया, राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार एसपी सिंह बघेल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व जनजाति कार्य डा. भारती प्रवीण पवार, राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मातृत्व एवं शिशु कल्याण डा. मयंकेश्वर शरण सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव में अहम होगी महिलाओं की भूमिका, इस पार्टी ने अहमियत समझ कर बनाई नई रणनीति