Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: पिता-पुत्री के साथ एक साथ मौत से गांव में मातम, यमुनोत्री धाम से दर्शन कर लौटते समय हुआ था हादसा

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर के हरिशंकर गुप्ता (45) और उनकी सात वर्षीय बेटी ख्याति की यमुनोत्री धाम से लौटते समय भूस्खलन में मौत हो गई। 20 जून को चार धाम यात्रा पर गए पिता-पुत्री नौकैची के पास मलबे में दब गए। इस दुखद खबर से गांव में मातम छा गया है और परिवार सदमे में है। शवों का अंतिम संस्कार हरिद्वार में ही होने की संभावना है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। अपने रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार दर्शन के लिए गए मुंगराबादशाहपुर के पिता-पुत्री की भूस्खलन की घटना में मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। साथ ही घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

    नगर के साहबगंज मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता व अपनी सात वर्षीय पुत्री ख्याति को लेकर अपने प्रतापगढ़ के रिश्तेदारों के साथ 20 जून को चार धाम यात्रा हरिद्वार दर्शन के लिए निकले थे। 

    सोमवार को यमुनोत्री धाम से दर्शन करके पैदल ही लौट रहे थे कि नौकैची के समीप अचानक भूस्खलन होने लगा। देखते ही देखते दोनों मलबे में दब गए। प्रशासन ने देर रात शव को निकाला गया। 

    इसके बाद मृतक हरिशंकर के परिजन को मौत की जानकारी दी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। फोन हरिशंकर के भाई अभय गुप्ता ने उठाया था। मौत की खबर सुनकर मोबाइल हाथ से छूट गया और दहाड़ मारकर रोने लगा। परिजन सूचना मिलते ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजन के मुताबिक शव को मुंगराबादशाहपुर नहीं लाया जा सकता है, इसलिए दाह संस्कार हरिद्वार में ही किया जा सकता है। 

    हरिशंकर की पत्नी मिथिलेश कुमारी अपने चार साल के बेटे हार्दिक के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुईं हैं। घटना से आहत नगर की अधिकांश दुकानों में मंगलवार को ताले लटके रहे।