Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट व्यक्तित्व के धनी थे स्व. लक्ष्मी शंकर यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 11:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) स्व. लक्ष्मीशंकर यादव विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उ

    विराट व्यक्तित्व के धनी थे स्व. लक्ष्मी शंकर यादव

    जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): स्व. लक्ष्मीशंकर यादव विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उक्त बातें गुरुवार को लक्ष्मीशंकर यादव इंटर कालेज बरौत में श्री यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सुइथाकलां प्रभुराम ने बतौर मुख्य अतिथि कही। श्री यादव को उन्होंने क्षेत्र के लिए विकास पुरुष बताया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे यादव, रघुनाथ यादव, साहबलाल जायसवाल, सुरेश पांडेय, दुष्यंत मिश्र, जगदीश यादव, नरसिंह बहादुर सिंह उपस्थित रहे। संचालन डा. राकेश यादव व आलोक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रबंधक कृष्ण कुमार यादव व प्रधानाचार्य श्रीराम यादव ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीआइ ने वृद्धाश्रम में लगाया सैनिटाइजर डिस्पेंसर

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: जेसीआइ जौनपुर के संस्थाध्यक्ष द्वारा धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता में नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में आटोमैटिक सेंसिग सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाया गया। उक्त मशीन को बिना छुए हाथ को सैनिटाइज किया जा सकता है। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन करते हुए इस कार्य की प्रशंसा किया। इसके बाद वृद्ध जनों में फल वितरित किया गया। कार्यक्रम निदेशक आरिफ अंसारी, निवर्तमान अध्यक्ष संजय गुप्ता, संतोष अग्रहरी, हाफिज शाह आदि मौजूद रहे। किसानों को फसलों का अवशेष नहीं जलाने की सलाह

    जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): राजकीय कृषि बीज भंडार दाउदपुर पर नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में परियोजना निदेशक आत्मा रमेश चंद्र यादव ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा फसल अवशेष को नहीं जलाने की सलाह दी। एडीओ एजी केशव प्रसाद यादव ने कृषकों को डीकंपोजर के बारे में बताया। इसके प्रयोग से फसल अवशेष को नष्ट करके मिट्टी में मिलाया जा सकता है। उद्यान विभाग के भोला प्रजापति ने बागवानी के विषय मे विस्तृत जानकारी दिया। संचालन वीटीएम प्रमोद उपाध्याय ने किया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    जागरण संवाददाता, सुजानगंज (जौनपुर): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डा. आरडी सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में 155 रोगियों का परीक्षण जिले की टीम द्वारा किया गया। इसमें 30 रोगी चिन्हित किए गए उन्हें दवा भी दी गई। इस अवसर पर डा. पुनीत कश्यप, डा. देवेन्द्र पाल, डा. मनीष केशरवानी, फार्मासिस्ट एस के सिंह एवं तीरथ राज उपस्थित रहे। बाईपास बनवाकर व्यापारियों को दें राहत

    जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रहरि ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र भेजकर नगर में बाईपास निर्माण की मांग की। पत्र में कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में 26 हजार की आबादी वाले नगर में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी के अलावा क्षेत्र का व्यापार में खासी भूमिका है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से निकलने वाले हाईवे पर शाहगंज में बाईपास बनाकर मुख्य मार्ग के रहवासियों और व्यापारियों को राहत देने की मांग की है।