Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट में नाकाम बदमाशों ने बीमा एजेंट पर की फायरिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 09:45 PM (IST)

    रुधौली-समोधपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे लूट में नाकाम बदमाशों ने बीमा एजेंट के ऊपर फायरिग की कितु वह बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि फायरिग की घटना से पुलिस इन्कार कर रही है।

    Hero Image
    लूट में नाकाम बदमाशों ने बीमा एजेंट पर की फायरिग

    जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर) : रुधौली-समोधपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे लूट में नाकाम बदमाशों ने बीमा एजेंट के ऊपर फायरिग की, कितु वह बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि फायरिग की घटना से पुलिस इन्कार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुमदुमा निवासी वसुधापति तिवारी (55) एलआइसी के एजेंट हैं। वह बाइक से देर शाम रुधौली बाजार से घर लौट रहे थे। वह समोधपुर मार्ग पर जैसे ही पहुंचे सुनसान स्थान पर पहले से ही सफेद रंग की अपाचे बाइक लेकर खड़े दो युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। स्थिति समझकर जब वह बाइक की गति बढ़ाए तो युवकों ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसकी गोली उनकी बांह को छूती हुई निकल गई। इसके बाद वह घबराए हुए गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी यूपी 112 तथा स्वजन को दी। थोड़ी देर बाद मौके पर उनके स्वजन व पुलिस भी पहुंच गई। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। बताते चलें कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहीं पर बीते माह 26 दिसंबर को जमौली निवासी अभिषेक पांडेय से अपाचे सवार बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली थी। जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी भी नाकाम है।

    इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार का कहना है कि हाथ में खरोंच जैसी चोट है जो फायरिग से हुई नहीं लगती। फिलहाल मेडिकल जांच कराई जा रही है। जिससे सच्चाई पता चल जाएगी।