बदमाशों ने असलहा के बल पर छीनी बाइक
जागरण संवाददाता नौपेड़वां (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के समीप मंगलवार की

जागरण संवाददाता, नौपेड़वां (जौनपुर) : बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के समीप मंगलवार की रात जौनपुर जा रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने असलहा सटाकर बाइक छीन ली और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं। खुटहन थाना क्षेत्र के जालिबपुर गांव निवासी विनोद कुमार गौतम बदलापुर से जौनपुर जा रहे थे। रात करीब सवा आठ बजे जैसे ही वह शंभूगंज बाजार हाईवे पर पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने विनोद को ओवरटेक कर रोक लिया और बाइक छीनकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।