आज से खुल जाएंगे सिनेमा घरों के ताले
जागरण संवाददाता जौनपुर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश मिलने पर लंबे समय बाद गुरुवार से ि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सरकार की ओर से दिशा-निर्देश मिलने पर लंबे समय बाद गुरुवार से सिनेमा घरों के ताले खुल जाएंगे लेकिन दर्शकों को अभी फिल्म देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कहीं अभी लाइसेंस का नवीनीकरण कराना है तो कहीं कर्मचारी नहीं हैं। कर्मचारियों के आने के बाद ही साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं शुरू होंगी। गत 22 मार्च से सिनेमा घरों के बंद रहने से करीब सात माह तक व्यवसाय पूरी तरह से ठप रहा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई व्यवस्था में सरकार की गाइड-लाइन के अनुसार संचालन किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण काल के पहले जिला मुख्यालय पर चार सिनेमा हाल चालू हालत में थे। इसमें केवल डीडी प्लेक्स, राम टाकीज, उत्तम टाकीज व कमला टाकीज रहा। अब जब सरकार की तरफ से सिनेमा घरों को गुरुवार से चालू करने का आदेश दे दिया गया है तो सभी संचालक इसकी तैयारी में जुट गए हैं। राम टाकीज में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। आनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया के लिए आवेदन किया जा रहा है, इसके बाद संबंधित स्वास्थ्य, विद्युत, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का निरीक्षण किया जाएगा। जिनकी रिपोर्ट लगाने के बाद लाइसेंस नवीनीकरण किया जाएगा। फिलहाल नई फिल्म 31 मार्च के बाद आएगी तो ऐसे में अगर अनुमति मिल भी गई तो दर्शकों को पुरानी फिल्म को देखकर ही संतोष करना पड़ेगा, वहीं कुछ एक अन्य सिनेमा मालिकों से बात हुई तो वहां के कर्मचारी घर जा चुके हैं। अब कर्मियों के वापस आने पर, दर्शकों की भीड़ व रुझान देखने के बाद वह संचालन शुरू करने का मन बनाएंगे। कोविड-19 से बचाव को नियम का होगा पालन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सिनेमा घरों में कुल क्षमता की आधी सीटों पर दर्शकों को बैठाया जाएगा। एक सीट छोड़कर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हर शो के बाद सैनिटाइजर से छिड़काव किया जाएगा। अंदर प्रवेश करने से पहले सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तो थर्मल स्क्रीनिग से हाथ को सैनिटाइज कराया जाएगा। बोले सिनेमा हाल मालिक
इस बाबत राम टाकीज के मालिक महेंद्र सेठ ने बताया कि उनके यहां 538 दर्शकों की एक साथ बैठने के लिए सीट है। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए करीब 275 लोगों को बैठाया जाएगा। कोरोना ने पूरी तरह से बिजनेस को ठप कर दिया है। अब दर्शकों के रुझान को देखते शो का संचालन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।