Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों का जत्था नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय रवाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 04:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित उप संभागीय कृषि प्रसार अधि

    Hero Image
    किसानों का जत्था नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय रवाना

    जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय से मंगलवार को किसानों का एक जत्था भूमि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालीस प्रगतिशील किसानों के जत्थे को नाबार्ड के डीडीएम आरिफा सुल्तान, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह व एडीओ एजी सतई राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। इससे किसान नई तकनीक की खेती के साथ कम लागत तथा अधिक से अधिक उत्पादन की जानकारी प्राप्त करते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त प्रगतिशील किसानों से गांव के अन्य किसान भी जानकारी लेकर अपनी उपज बढ़ाएंगे। विश्वविद्यालय में किसान सब्जी, औषधि, जैविक व पशुपालन से संबंधित जानकारियों प्राप्त करेंगे। कुमारगंज जाने वालों में धर्मेंद्र सिंह, अरविद सिंह, सूर्यनाथ यादव, श्रीराम मौर्य, आनंद प्रकाश, स्वामीनाथ यादव सहित आदि थे।