उचक्कों ने उड़ाया 3.50 लाख रुपये मूल्य के से भरा बैग
आटो रिक्शा में सफर कर रही महिला के बैग से उचक्कों ने रविवार को 3.50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा लिए। शहर के नईगंज तिराहा से सिकरारा चौराहा के बीच बुर्का पहनी महिला व उसके साथियों पर आभूषण उड़ाने का संदेह है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): आटो रिक्शा में सफर कर रही महिला के बैग से उचक्कों ने रविवार को 3.50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा लिए। शहर के नईगंज तिराहा से सिकरारा चौराहा के बीच बुर्का पहनी महिला व उसके साथियों पर आभूषण उड़ाने का संदेह है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र के गोहदा गांव निवासी सुनील सिंह की पत्नी सारिका सिंह अपनी सास के साथ शहर के कालीकुत्ती कालोनी से आटो रिक्शा रिजर्व कर घर आ रही थीं। उनके मुताबिक रास्ते मे नईंगंज तिराहा के पास बुर्काधारी महिला समेत तीन लोगों के संकेत करने पर चालक ने रोककर बैठा लिया। वह रास्ते में उतर गई। सिकरारा से पूर्व सई नदी के बरगूदर पुल के पास बाइक सवार बुर्का पहनी फिर एक महिला आई और रोककर आटो रिक्शा में सवार हो गई। वह सिकरारा चौराहा पर आटो रिक्शा रुकवाकर शीतलगंज की तरफ पैदल चली गई। घर पहुंचकर सारिका सिंह ने बैग खोलकर देखा तो बैग में रखा सोने का मंगलसूत्र, बाली, झुमका, झाला, सुई-धागा व अन्य आभूषण नदारद थे। सारिका सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। स्वजन ऑटो ड्राइवर व सारिका को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना तहकीकात में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।