Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जौनपुर में सरोवर में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत, परिवार में मातम

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:32 PM (IST)

    जौनपुर के शीतला चौकिया धाम सरोवर में रविवार सुबह एक किशोर डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान लाइन बाजार क्षेत्र के साहिल के रूप में हुई जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव ने भी मृतक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।

    Hero Image
    सरोवर में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। शीतला चौकिया धाम स्थित सरोवर में रविवार सुबह स्नान करने के लिए कुदे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया।

    सुबह सरोवर किनारे एक युवक काफ़ी देर से इधर उधर टहल रहा था। अचानक सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग को फांदकर सरोवर में कूद गया। गहराई में पहुंचते ही डूबने लगा। सरोवर किनारे बैठे कुछ युवकों नें डूबते हुए देखा तो शोर मचाया। तब तक किशोर गहरे पानी में समा चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोर शराबा सुनकर सरोवर किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। सुचना मिलते ही शीतला चौकिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोर को बुलाकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। आस-पास के लोगों ने मृतक की पहचान लाइन बाजार क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसाामपुर निवासी किशन लाल के 17 वर्षीय पुत्र साहिल के रूप में की।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की। घरवालों के अनुसार मृतक साहिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव ने भी मृतक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।