Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससी-एसटी एक्ट को ले ब्राह्मणों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Aug 2018 10:25 PM (IST)

    एससी-एसटी एक्ट को लेकर अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायिक आदेशो के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को संज्ञान में लेने की बात कही। इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

    एससी-एसटी एक्ट को ले ब्राह्मणों ने किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : एससी-एसटी एक्ट को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायिक आदेशों के खिलाफ लाए गए अध्यादेश को संज्ञान में लेने की बात कही। इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्ताओं ने कहा कि यह अध्यादेश देश के 85 फीसद नागरिकों को बुरी तरह आतंकित करता है। गैर एससी, एसटी जातियां पंथों संप्रदायों जिसमें सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्य बौद्ध, जैन, सिक्स, ईसाई, मुसलमान, सामान्य अर्थो में गैर दलित सभी आते है, ये भयभीत है।

    अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भाजपा सरकार में सवर्ण, पिछड़ा मुसलमानों के प्रति दमन कार्य के खिलाफ 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एससी, एसटी एक्ट व जाति आरक्षण व दिल्ली के प्रदर्शनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को समाप्त करने की मांग है। केंद्र सरकार अप्रत्यक्ष रूप से सवर्णो पर वार कर रही है। ऐसा न करने पर अनुसूचित जाति की झूठी सूचना पर जेल भेज दिया जाएगा। यह स्थिति तब है जब भारत विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। सरकार वोट की लालच में सामाजिक विघटन, संघर्ष व फिर पूर्ण पतन का कारण बनना चाहती है।

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, श्रीपति उपाध्याय, सभापति दुबे, डा.अतुल कुमार दुबे, दिनेश कुमार शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, राजीव मिश्रा, राजेश पांडेय, विनय तिवारी, जगदीश उपाध्याय, धर्मराज मिश्र आदि मौजूद रहे।