Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिग्नल रूट जाम, एक घंटे खड़ी रही कुर्ला एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 06:21 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरगंज(जौनपुर) वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर स

    Hero Image
    सिग्नल रूट जाम, एक घंटे खड़ी रही कुर्ला एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, मीरगंज(जौनपुर): वाराणसी-प्रयागराज रेल मार्ग स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सिग्नल रूट लाक होने से गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली 5018 एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा समय तक होम सिग्नल पर खड़ी रही। फाटक बंद होने से मछलीशहर-जंघई मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर सड़क पर लंबा जाम लग गया। इससे ट्रेन के यात्रियों व राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंघई जंक्शन के फाटक नंबर 59 सी को दोपहर एक बजकर 26 मिनट पर गेटमैन ने जैसे ही बंद करके 5018 गोरखपुर कुर्ला एक्सप्रेस के लिए सिग्नल ग्रीन करना चाहा, तभी सिग्नल रूट लाक हो गया। इससे ट्रेन को होम सिग्नल पर ही रोकना पड़ गया। इसे ठीक कर आवागमन बहाल करने में रेल कर्मियों को एक घंटे लग गए। तब तक ट्रेन होम सिग्नल पर खड़ी रही। वहीं मछलीशहर-जंघई सड़क पर फाटक बंद हुआ तो दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। जंघई तिराहा से लेकर बभनियांव तक लंबा जाम लग जाने से राहगीरों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दो बजकर 25 मिनट पर तकनीकी कमी ठीक होने के बाद ट्रेन को आगे बढाया गया। इसके बाद फाटक खोलकर आवागमन बहाल कराया गया। स्टेशन अधीक्षक मकसूद आलम ने बताया कि सिग्नल रूट जाम होने के कारण समस्या आई।