Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में AI की चौंकाने वाली र‍िपोर्ट, नौ लाख, 51 हजार डुप्लीकेट मतदाता, आयोग ने भेजी संभावित सूची

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:33 AM (IST)

    जौनपुर में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का सत्यापन चल रहा है। निर्वाचन आयोग ने 9 लाख 51 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजी है। सत्यापन के दौरान मतदाताओं का आधार नंबर दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक मतदाता शाहगंज ब्लॉक में हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 सितंबर तक पुनरीक्षण चलेगा।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने भेजी मतदाताओं की संभावित सूची।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का एआइ आधार‍ित र‍िपोर्ट के आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से जिला प्रशासन को जिले में नौ लाख, 51 हजार, 391 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची भेजकर सत्यापन का निर्देश दिया गया है। इस बाबत ज‍िले में आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। इसी कड़ी में बीते द‍िनों पड़ोसी भदोही ज‍िले में दो लाख से अध‍िक मतदाता डुप्‍लीकेट पाए गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यापन के दौरान मतदाताओं के गांव में मिलने पर उनका आधार कार्ड का आखिरी चार अंक लिखना अनिवार्य किया गया है। मौजूदा समय में 1734 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 36,19,957 हैं। इसमें 18,88,535 पुरुष तो महिला मतदाता 17,31,422 हैं। सत्यापन के लिए 1954 बीएलओ को लगाया गया है।

    राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची की जांच साफ्टवेयर से कराने के दौरान नौ लाख, 51 हजार, 391 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की जानकारी हुई। ऐसी गड़बड़ी तकरीबन सभी गांवों में मिली है। मामला संवेदनशील होने की वजह से इसका हर स्तर से सत्यापन कराया जा रहा है। संभावित डुप्लीकेट मतदाता की सूची बीएलओ को सौंप दी गई है।

    इसके साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि घर-घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें। इतना ही नहीं आयोग की ओर से आई सूची के आधार पर मिलने वाले मतदाताओं के आधार कार्ड का आखिरी अंक फार्म के साथ अंकित करना होगा। संकलित सूची के आधार पर संबंधित एसडीएम इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे।

    शाहगंज ब्लाक में सर्वाधिक मतदाता

    सर्वाधिक 2,67,720 मतदाता शाहगंज ब्लाक में हैं। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,41,320, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,26,400 है। दूसरे नंबर पर खुटहन ब्लाक है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,01,151 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,05,202, महिला मतदाता 95,949 है। तीसरे नंबर पर मछलीशहर ब्लाक है। यहां कुल 2,00,207 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,04,203, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 96,004 है।

    बोले अध‍िकारी

    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हुआ जो 29 सितंबर तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग से जिन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची दी गई है उसका भी सत्यापन कराया जा रहा है। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित मतदाता के मिलने पर उनके आधार कार्ड का आखिरी चार अंक अवश्य दर्ज करें। - राकेश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय।