Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: घर से लापता बच्चे का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका

    जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा गांव में एक तालाब में 12 वर्षीय अजीत कुमार यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अजीत गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और परिजनों को सूचित किया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    Jaunpur News: घर से लापता बच्चे का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा गांव स्थित तालाब में 12 वर्षीय अजीत कुमार यादव का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। 

    मिहरावां गांव निवासी अजीत कुमार यादव गुरुवार की शाम अचानक घर से लापता हो गया था। स्वजन ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब में बालक का शव देखा और पहचान होने पर स्वजन को सूचना दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकलौते बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि अजीत का पैतृक घर सिद्दीकपुर में है, लेकिन पिता मिहरावां में भूमि लेकर मकान बनवाकर रहते हैं। 

    तालाब से शव निकाला गया तो नाक से खून निकल रहा था। स्वजन व ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।