Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेनानी सूर्यनाथ का योगदान अविस्मरणीय : राज बहादुर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2019 06:30 PM (IST)

    जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि सूर्य नाथ उपाध्याय भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता।

    सेनानी सूर्यनाथ का योगदान अविस्मरणीय : राज बहादुर

    जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि सूर्य नाथ उपाध्याय भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने फिरंगियों के चंगुल से देश को आजाद कराने के लिए घर परिवार का मोह त्याग कर स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे मंगलवार को देहजुरी (गोपालपुर) गांव में स्थित श्री क्षेमकरण हायर सेकेंडरी स्कूल पर आयोजित अमर सेनानी की 21 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। तीन बार के विधायक कार्य काल में रारी, मड़ियाहूं के साथ-साथ जनपद के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे।जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, कांग्रेसी नेता राकेश मिश्रा मंगला ने कहा कि हम पंडित जी के त्याग बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकते।उनके पुत्र कालेज के प्रबंधक अभयराज उपाध्याय तथा पौत्र संजय उपाध्याय व प्रधानाचार्य ईश्वरी कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्याम नारायण उपाध्याय, इंद्रमणि दुबे, गुलाब यादव, हृदय नारायण यादव, सतवंत यदुवंशी ने विचार व्यक्त किया। आभार ज्ञापन अवनीश उपाध्याय ने किया।