यूपी में बच्चा चोरी के शक में साधुओं को पीटा, लात-घूंसों और बेल्ट से मारा; चार गिरफ्तार
जौनपुर कोतवाली पुलिस ने बालिका अपहरण के प्रयास के आरोप में दो साधुओं की पिटाई के मामले में दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने बालिका के अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए दो साधुओं की बुरी तरह से पिटाई करने के मामले में प्रकाश में आए दो नाबालिगों सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इंटरनेट मीडिया में घटना के प्रचलित वीडियो के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया शनिवार को इंटरनेट मीडिया में प्रचलित एक वीडियो को संज्ञान में लिया गया। इसमें दो साधु वेषधारियों को कुछ लोग लात-घूंसों व बेल्ट से पीटते दिखे। पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे सरायपोख्ता चौकी प्रभारी राहुल रंजन ने घायल साधुओं को उपचार व मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेजा।
घायल साधुओं में से एक हरदोई जिले के शहर कोतवाली के जोगीपुर निवासी विवेक की तहरीर पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मारने-पीटने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी राहुल रंजन, सुनील यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित किए गए आरोपितों मछलीशहर पड़ाव निवासी कृश सोनकर, रुहट्टा मोहल्ला निवासी सूरज सोनकर व दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर आरोपितों का संबंधित न्यायालयों में चालान कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।