Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आल इंडिया महिला किक बाक्सिग में रोहतक विश्वविद्यालय चैंपियन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:01 PM (IST)

    अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय महिला किक बाक्सिग प्रतियोगिता।

    Hero Image
    आल इंडिया महिला किक बाक्सिग में रोहतक विश्वविद्यालय चैंपियन

    जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय महिला किक बाक्सिग प्रतियोगिता में शनिवार को एमडीयू रोहतक हरियाणा चैंपियन और मेजबान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय उप विजेता रहा। रोहतक की टीम ने 15 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल, छह सिल्वर मेडल एवं चार कांस्य मेडल पाकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एक गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल एवं एक कांस्य मेडल पाकर तृतीय स्थान पर जबकि अविनाश लिगम विश्वविद्यालय कोयंबटूर तमिलनाडु ने दो सिल्वर मेडल एवं छह कांस्य मेडल पाकर चतुर्थ स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने सभी खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य मेडल पहनाकर ट्राफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त खिलाड़ियों टीम मैनेजर, टीम कोच को विजय की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त सचिव डाक्टर विजय प्रताप तिवारी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर डाक्टर अशोक सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह समेत विश्वविद्यालय शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।