Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 23 करोड़ की लागत से सड़क का होगा चौड़ीकरण, शासन ने जारी की पहली किस्त

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 02:36 PM (IST)

    UP News जौनपुर के तियरा-रतासी-सिंगरामऊ मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने 5 करोड़ 62 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह सड़क लगभग चार दशक से उपेक्षित थी जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इस सड़क के बनने से बदलापुर विधानसभा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

    Hero Image
    तियरा-रतासी-सिंगरामऊ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पांच करोड़ 62 लाख स्वीकृत

    संवाद सूत्र, सिंगरामऊ (जौनपुर)। हाइवे 731 (मिश्रौली) सिंगरामऊ से रतासी-तियरा संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन स्तर पर पांच करोड़, 62 लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। अब शीघ्र ही इस सड़क मार्ग का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित नेशनल हाइवे 731 सिंगरामऊ (मिश्रौली) से निकलकर रतासी चौराहे से तियरा बाजार को जोड़ने वाले सड़क के चौड़ीकरण के लिए विधायक बदलापुर लंबे समय से प्रयासरत थे। इस कार्य पर 23 करोड़, तीन लाख रुपये खर्च होने हैं।

    शासन ने जारी की पहली किस्त

    अब शासन स्तर पर निर्माण शुरू कराने के लिए पांच करोड़, 62 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह सड़क मार्ग लगभग चार दशक से उपेक्षित पड़ा हुआ था, जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग से लगभग सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मार्ग की कुल दूरी लगभग 11 किमी है।

    रतासी चौराहे से बघाड़ी गांव स्थित गोमती नदी के पुल तक यदि इस सड़क का चौड़ीकरण और हो जाए तो सुलतानपुर जिले से यह मार्ग जुड़ जाएगा। इससे शाहगंज विधानसभा को जोड़ते हुए सुलतानपुर का आवागमन और बेहतर हो जाएगा।

    रमेश चंद्र मिश्र, विधायक, बदलापुर ने बताया

    बदलापुर विधानसभा के विकास की कड़ी में इस सड़क का बनना मील का पत्थर साबित होगा। शीघ्र ही रतासी चौराहे से आगे बघाड़ी गांव स्थित गोमती नदी के पुल तक जाने वाले मार्ग का भी चौड़ीकरण शुरू होगा। इसके बन जाने से शाहगंज विधानसभा व सुलतानपुर जिले को आपस में जोड़ा जा सकेगा।

    बैरिकेटिंग कर रोका गया महाकुंभ जाने वाला मार्ग

    वहीं जौनपुर जिले में स्थानीय नगर से होकर गुजर रहे प्रयागराज मार्ग को रविवार भोर में बैरिकेटिंग कर रोक दिया गया। जाने वाले यात्रियों को प्रतापगढ़ के रास्ते भेजा गया जिसके कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।महाकुंभ से वापस लौट रहे यात्रियों के लिए रास्ता खुला हुआ था। प्रयागराज महाकुंभ मेले में भीड़ बढ़ जाने के कारण सहसो व अंदावा में भारी जाम लग गया। जाने वाले यात्रियों के वाहन के चलते महाकुंभ से लौट रहे वाहन जाम में फंस गए।

    मेला प्रशासन के द्वारा आने वाले वाहनों को रोकने के लिए आदेश जारी हो गया उक्त के अनुपालन में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले मार्ग, सुजानगंज बाईपास मार्ग व वेलवार मार्ग इटहरा तरहटी व पांडेयपुर में बैरिकेटिंग कर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। सतहरिया से सभी वाहनों को प्रतापगढ़ की ओर मोड़ दिया गया जिसके कारण यात्रियों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा।

    यात्री दाएं बाएं से वाहन निकालने के चक्कर में इधर-उधर भटकते देखे गए।महाकुंभ से वापस लौट रहे वाहनों के लिए रास्ता खुला रहा। वापसी कर रहे यात्रियों को कहीं कोई कठिनाई न हो प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।दिनभर जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता बंद रहा।

    इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर जाने वाले मार्ग को बंद किया गया है। मार्ग में सहसो से लेकर अंदावा तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है जिसके चलते वापस लौट रहे यात्री जाम में फंसे हुए हैं उन्हें बाहर निकालने के बाद जैसा मेला प्रशासन का आदेश निर्देश प्राप्त होगा उसी तरह किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: झांसी में कामाख्या एक्सप्रेस के गेट बंद होने पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, लात मारकर तोड़े कांच

    comedy show banner
    comedy show banner