Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की कब होगी शादी? रिंग सेरेमनी से लेकर सात फेरे तक ये रहा पूरा शेड्यूल

    Rinku Singh Marriage Date क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज 18 नवंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के सेंट्रम होटल में होगी। शादी वाराणसी के होटल ताज में होगी। प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी जिसमें क्रिकेट फिल्म और राजनीति जगत की हस्तियां शामिल होंगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की कब होगी शादी?

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज के विवाह को लेकर अबतक लगाए जा रहे अटकलों को विराम लग गया है। प्रिया 18 नवंबर को रिंकू सिंह के साथ परिणय सूत्र में बधेंगी। विवाह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग सेरेमनी आठ जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल से होगी। इसमे रिंकू और परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। तकरीबन पांच महीने पहले रिंकू की प्रिया सरोज के संग विवाह की खबरें सामने आईं थी। हालांकि उस वक्त इसे नकारा जा रहा था।

    18 नवंबर को होटल ताज में होगी शादी

    केराकत विधायक व प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि विवाह 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज से सम्पन्न होगा। पेशे से अधिवक्ता प्रिया वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सुरक्षित सीट से भाजपा के बीपी सरोज को 35850 वोटों से शिकस्त देकर सांसद बनी थीं। प्रिया को 451292, जबकि बीपी सरोज को 415442 वोट मिले थे।

    रिंग सेरेमनी में भले ही चुनिंदा लोग शामिल हों, लेकिन विवाह में क्रिकेट के सितारे से लेकर, फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर उद्योगपति व राजनेता भी शामल होंगे। आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले अलीगढ़ के रिंकू काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। तूफानी सरोज ने कहा कि शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी। रिंग सेरेमनी आठ जून को सेंट्रम होटल, जबकि विवाह वाराणसी के होटल ताज से 18 नवंबर को होगी।