स्वदेशी आंदोलन के पुरोधा रहे राजीव दीक्षित
जागरण संवाददाता जौनपुर स्वदेशी अभियान से आजीवन जुड़े रहे राजीव दीक्षित की 10वीं पुण्यतिथि प

जागरण संवाददाता, जौनपुर: स्वदेशी अभियान से आजीवन जुड़े रहे राजीव दीक्षित की 10वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था अकिचन फाउंडेशन के तत्वावधान में संगठन के जिला कार्यालय में कोविड-19 को देखते हुए सादगी के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने राजीव दीक्षित के योगदान की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि दी।
फाउंडेशन के ट्रस्टी कार्यक्रम आयोजक ड़ा अमरनाथ पांडे ने उन्हें स्वदेशी आंदोलन का पुरोधा बताया। उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 30 नवंबर 1967 को अलीगढ़ में हुआ था और कानपुर आइआइटी से एमटेक करने के उपरांत उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वदेशी अभियान के प्रचार प्रसार में व्यतीत किया। एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजेश गुप्ता, प्रतापगढ़ में तैनात बीईओ संतोष तिवारी, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, ड़ा हेमंत सिंह,जय प्रकाश शुक्ला, सुरेंद्र पाठक,कमलेश कुमार सिंह, रामकृष्ण चतुर्वेदी आदि ने विचार व्यक्त किया। संतोष तिवारी को संस्था की ओर से अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।