राधा-कृष्ण मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को दिनभर सिहौली में कृष्णेश्वर धाम मंदिर परिसर में भक्ति पूर्ण माहौल बना रहा।

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर) : राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को दिनभर सिहौली में कृष्णेश्वर धाम मंदिर परिसर में भक्ति पूर्ण माहौल बना रहा। पूर्व निर्धारित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान दिलीप विश्वकर्मा और इंदू विश्वकर्मा थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध विश्वकर्मा ने की। इस मौके पर अनीता विश्वकर्मा, रतन विश्वकर्मा और अजय विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं की जमकर तालियां बटोरी। इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन कार्यक्रम में घंटों भक्ति की सरिता में गोता लगाते रहे। देर शाम श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।