Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में पुरुष क्रिकेट के मैत्रीपूर्ण मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राजभवन की टीम को हराया

    By Deepak UpadhyayEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 10:41 AM (IST)

    Jaunpur men cricket friendly match लखनऊ राजभवन में रविवार के दिन राजभवन उत्तर प्रदेश एकादश और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर पुरुष क्रिकेट टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने 27 रनों से मैच को जीत लिया।

    Hero Image
    राजभवन उत्तर प्रदेश एकादश व पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर पुरुष क्रिकेट टीम के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया।

    जौनपुर, जागरण संवाददाता। राजभवन लखनऊ में रविवार को राजभवन उत्तर प्रदेश एकादश व पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर पुरुष क्रिकेट टीम के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने 27 रनों से मैच जीत लिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने दर्शकदीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया। मैत्री मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 11.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाए, जिसमें अनुज सिंह सर्वाधिक 23 रन व नितिन सिंह ने 16 रन बनाए। राज भवन टीम की तरफ से गेंदबाज़ी में जसवीर ने तीन, प्रभाकर व सचिन ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी राजभवन की टीम मात्र 43 रन पर आल आउट हो गई। पूर्वांचल की तरफ से गेंदबाज़ी में त्रिशाल, अमर एवं दिव्य ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए।