शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम तिथि जारी
जागरण संवाददाता जौनपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधा
जागरण संवाददाता, जौनपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के रिक्त पदों को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना पांच नवंबर को जारी कर दी गई है, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 12 नवंबर को, नाम निर्देशनों की जांच के लिए 13 नवंबर को, नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 17 नवंबर तक, मतदान तिथि एक दिसंबर को प्रात: आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना तीन दिसंबर को संपन्न होगी। सात दिसंबर से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी। डीआरएम ने जंघई जंक्शन का किया निरीक्षण
जागरण संवाददाता, मीरगंज(जौनपुर): जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का शनिवार को डीआरएम संजय त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। शाम चार बजे स्टेशन पहुंच उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वे तकरीबन 20 मिनट स्टेशन पर रहे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने डीआरएम को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।