Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसूचित आयोग पहुंचा पीड़ित परिवार का दर्द

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Dec 2018 10:40 PM (IST)

    सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना पहुंची पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व अनुसूचित जाति-जन जाति आयोग की सदस्य अनीता सिद्धार्थ को दलित महिलाओं ने आपबीती स ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनुसूचित आयोग पहुंचा पीड़ित परिवार का दर्द

    जागरण संवाददाता, जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना पहुंची पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व अनुसूचित जाति-जन जाति आयोग की सदस्य अनीता सिद्धार्थ को दलित महिलाओं ने आपबीती सुनाई। आरोपी ब्लाक प्रमुख के लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। डरी-सहमी महिलाओं को भाजपा नेता ने ढांढस बंधाया। पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले से अवगत कराया। एसपी ने मुख्य आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व न्याय का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर के भाई व करंजाकला ब्लाक के प्रमुख दीपचंद सोनकर ककोर गहना में जमीन खरीद कर प्ला¨टग कर रहे थे। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख ने रास्ता देने का वादा किया था लेकिन बात से मुकरते हुए जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अपने लोगों से दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए चक्कर काटती रहीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामला उच्चाधिकारियों के यहां क पहुंचने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर है।

    पीड़ितों से मिलने अनीता सिद्धार्थ के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव ¨सह, दीपक शुक्ला समेत कई नेता गांव में पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।