Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पी-एचडी आवेदन तिथि दस जनवरी तक बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Dec 2018 06:50 PM (IST)

    पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश 201 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पी-एचडी आवेदन तिथि दस जनवरी तक बढ़ी

    जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर): पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश 2018 से संबंधित समस्त राजकीय अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य, निर्देशक, परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष शोध निर्देशक के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र संबंधित संस्थानों में जमा करने की पूर्व में अंतिम तिथि 20 दिसंबर को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश परीक्षा में सफल एवं अन्य अर्ह अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त निर्धारित प्रपत्रों की छायाप्रतियों के साथ संबंधित विभागों, संस्थानों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। दिनांक 10 जनवरी 2019 के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अर्ह अभ्यर्थी का आवेदन फार्म संबंधित संस्थानों के प्राचार्य विभागाध्यक्ष स्वीकार करेंगे। संबंधित कालेजों द्वारा दिनांक 11 से 31 जनवरी तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया संपंन्न करा ली जाएगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष, प्राचार्य अपने माध्यम से समस्त प्रपत्रों सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय को 10 ़फरवरी तक उपलब्ध कराएंगे। सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र विश्वविद्यालय परिसर के विभागाध्यक्ष एवं संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष के पास ही जमा करेंगे। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अनुभाग कुलसचिव कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।