Pahalgam Terror Attack : एनआइए ने आतंकियों के स्केच देखकर पहचान करने वाली महिला से की पूछताछ
Pahalgam Terror Attack कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की जांच ने गति पकड़ ली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ ही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीमें पड़त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : Pahalgam Terror Attackकश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों में से दो की पहचान करने वाली पूर्व बैंककर्मी एकता तिवारी से IB इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के बाद नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(National Investigation Agency) एनआइए के अधिकारियों ने पूछताछ की है। एनआइए की ओर से गुरुवार को एकता को फोन कर उनके साथ हुई घटना की जानकारी ली गई। उनके फोन में मौजूद फोटो आदि मांगा गया। एकता ने हालांकि एजेंसी की ओर से किसी भी तरह की पूछताछ की बात से इन्कार किया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 5:30 बजे एनआइए (NIA) अधिकारियों ने एकता को फोन किया और करीब चार मिनट की बातचीत में उनसे पूछताछ की। मोबाइल में मौजूद तस्वीरें व वीडियो मांगे उन्होंने प्रेषित किए। एकता ने देशहित का हवाला देते हुए बातचीत की जानकारी देने से इनकार किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं और दोषी जल्द ही पकड़ में आएंगे।
- आइबी के कुछ अफसरों ने बीते शनिवार को एकता के घर आकर दोनों आतंकियों और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी।
- हमले के बाद एकता ने साहस दिखाते हुए संबंधित फोटो और वीडियो रिकॉर्ड्स संभालकर रखे।
- उनकी इस जानकारी के आधार पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी उनके घर पहुंचे और लगभग 40 मिनट तक पूछताछ की।
एकता परिवार और दोस्तों के 20 सदस्यीय दल के साथ 13 अप्रैल को कश्मीर गई थीं। हमले से दो दिन पहले 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंची थीं। वे लोग खच्चरों पर सवार होकर बैसरान (जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की थी) जा रहे थे तो 500 मीटर पहले ही उन्हें दो आतंकी मिले थे। दोनों खच्चर वाले बने थे और एकता से न सिर्फ उनका धर्म पूछा था, अभद्रता भी की थी। दोनों ने उनसे बार-बार धर्म और कुरान से जुड़ी बातें पूछीं, जिससे उन्हें शक हुआ। स्थिति भांपते हुए एकता खच्चर से उतर गईं और लौटने की कोशिश की तो उनके साथ बदसलूकी की गई और धक्का भी दिया गया। बाद में आतंकियों की स्केच जारी हुई तो एकता ने उनमें से दो की पहचान कर मीडिया को बताया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।