Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: वन डिस्ट्रिक्ट वन रिवर से पीली नदी को मिलेगी संजीवनी, लगेंगे 51 हजार पौधे

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:35 PM (IST)

    सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन रिवर के तहत पीली नदी को पुनर्जीवित कर रही है। नदी की खुदाई के साथ-साथ किनारों पर 51 हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह नदी 40 गांवों से ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीली नदी जीर्णोद्धार के लिए बैकहो लोडर से हो रही खोदाई।

    संवाद सहयोगी, बदलापुर (जौनपुर)। सरकार की ओर से अस्तित्व खो रही नदियों को बचाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन रिवर के तहत अभियान चलाया है। इसके तहत क्षेत्र में अस्तित्व से जूझ रही पीली नदी को भी उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए शामिल किया गया है। इसकी खोदाई का कार्य शुरू कराने के बाद इसके किनारे- किनारे 51 हजार सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधे भी लगाए जाएंगे। अभियान के धरातल पर उतरने पर जल संरक्षण ही के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील क्षेत्र के बीचो-बीच गुजरने वाली लगभग 35 किमी लंबी पीली नदी जनपद की पश्चिमी सीमा पर स्थित डेहुड़ा गांव से शुरु होकर क्षेत्र के 40 गांवों से गुजरती हुई बक्शा ब्लाक के दरियावगंज गांव में जाकर आदि गंगा गोमती में समाहित हो जाती है। पीली नदी पुनरुद्धार का कार्य तीन स्थानों पर चल रहा है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व सीडीओ ध्रुव खड़िया कई बार कर चुके हैं।

    जीर्णोद्धार के साथ-साथ नदी के दोनों किनारों पर 51 हजार ऐसे पौधे भी रोपे जाएंगे जो सर्वाधिक आक्सीजन देते हैं। इसका शुभारंभ 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पीली नदी के किनारे स्थित अटल पार्क बहरा में ऊर्जा व प्रभारी मंत्री एके शर्मा 11 सौ पौधे लगाकर करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

    इन पौधों का होगा रोपण

    पर्यावरण के संरक्षण के लिए पीली नदी के किनारे-किनारे 51 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमे नीम, ढ़ाक, पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़, बांस चिलबिल सहित सर्वाधिक आक्सीजन के साथ-साथ पौराणिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण पौधों को शामिल किया गया है। पौधों की उपलब्धता के लिए विधायक ने वन मंत्री को पत्र भी लिखा है।

    पौधरोपण के लिए दस दिन चलेगा अभियान

    विधायक बदलापुर ने बताया कि पीली नदी के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जाएगा। इसके लिए दस दिन अभियान चलाया जाएगा। प्रतिदिन नदी के किनारे-किनारे पैदल चलकर पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही तटवर्ती गांवों में चौपाल लगाकर पीली नदी व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अभियान में जुड़ने के लिए अपील किया जाएगा।

    पीली नदी को संरक्षित करने के लिए पूरा बदलापुर संकल्पित है। लोगों को अधिक से अधिक इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए दस दिन के लिए तटवर्ती गांवों में पद यात्रा करूंगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।- रमेश चंद्र मिश्र, विधायक बदलापुर।