दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने वाला आरोपित बंदी
किशोरी से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने वाले आरोपित संजीव यादव को रविवार की सुबह चुंगी चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): किशोरी से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने वाले आरोपित संजीव यादव को रविवार की सुबह चुंगी चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली के एक गांव के व्यक्ति ने शुक्रवार को तहरीर दी। आरोप लगाया कि बेलासिन गांव के संजीव यादव उर्फ संजू ने 2018 में बहला-फुसलाकर उसकी 15 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म किया। आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। पता चलने पर पुत्री को मुंबई में रहने वाले स्वजन के पास भेज दिया गया। आरोपित ने आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर दिया है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस दुष्कर्म, पाक्सो व आइटी एक्ट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।